रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. रायपुर में शनिवार को पेट्रोल 102.45 रुपए लीटर मिलेगा. दंतेवाड़ा में पेट्रोल 106.36 रुपये का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपये लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.36 रुपये का एक लीटर है. जगदलपुर में पेट्रल 105.24 रुपये में मिलेगा.
किस जिले में कितने का पेट्रोल: कांकेर में पेट्रोल 102.33 रुपये लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.85 रुपये का एक लीटर है. रायगढ़ में पेट्रोल 103.45 रुपये का है. कवर्धा में पेट्रोल 103.44 रुपये का एक लीटर मिल रहा है. कोरबा में पेट्रोल 102.37 रुपये लीटर मिल रहा है. जांजगीर में पेट्रोल 102.31 रुपए का एक लीटर है. सूरजपुर में पेट्रोल 103.34 रुपये का है. महासमुंद में 102.44 का है. जशपुर में पेट्रोल 104.33 रुपये प्रति लीटर है. धमतरी में पेट्रोल 103.34 रुपये लीटर है.
डीजल में भी उछाल: छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतें भी शनिवार को बढ़ी हैं. दंतेवाड़ा में डीजल एक लीटर 99.34 रुपये का है. बीजापुर में 98.73 रुपये का एक लीटर है. अंबिकापुर में डीजल एक लीटर 96.44 रुपये का है. बिलासपुर में डीजल एक लीटर 96.34 रुपये है. नारायणपुर में 97.45 रुपये है. जगदलपुर में डीजल 97.54 रुपये का एक लीटर है. राजनांदगांव में डीजल की कीमत 97.33 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से बदला मौसम
जशपुर में डीजल एक लीटर 97.22 रुपये है. सूरजपुर में इसकी कीमत 97.42 रुपये है. रायगढ़ में डीजल का भाव 96.48 रुपये है. कवर्धा में डीजल 97.02 रुपये मे मिल रहा है. कोरबा में यह 96.23 रुपये का है. जांजगीर में यह 95.43 रुपये है. कांकेर में डीजल का भाव 96.67 रुपये है. दुर्ग में 96.27 रुपये का एक लीटर है. धमतरी में डीजल 96.37 रुपये का है.