Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल रेट - Petrol Diesel Price Today
पिछले हफ्ते पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल आने के बाद दम स्थिर बने हुए है. सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में हैं, जहां इसकी कीमत 101.70 रुपए प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा है. वहां रेट 98.94 रुपए प्रति लीटर है. जानिए छत्तीसगढ़ के जिलों में आज पेट्रोल डीजल का क्या रेट चल रहा है. Chhattisgarh Petrol Diesel rate
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में मिल रहा है. यहां इसका रेट 101.70 रुपये प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल का रेट 106.01 रुपये प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपये मिल रहा है. बिलासपुर में 103.14, नारायणपुर में 104.80 रुपये है. जगदलपुर में 105.21 और राजनांदगांव में 103.16, कांकेर में 103.61, दुर्ग में 102.69, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.36, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.62, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
No Work From Home in Amazon: कर्मचारियों को इतने दिन ऑफिस से करना होगा काम
दंतेवाड़ा में डीजल सबसे महंगा: डीजल की बात करें तो दंतेवाड़ा में डीजल का रेट 98.94 रुपये प्रति लीटर है. बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.70 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपये, बिलासपुर में 96.12 रुपये, नारायणपुर में 97.75 रुपये, जगदलपुर में 98.15, राजनांदगांव में 96.13, महासमुंद में 95.60, जशपुर में 97.31, सूरजपुर में 96.67, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.32, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, कांकेर में 96.57, दुर्ग में 95.67 और धमतरी में 95.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
GOOGLE AI THREAT : गूगल को AI से खतरा विज्ञापन से आय को लेकर ही नहीं, बादशाहत पर भी
मोबाइल पर ताजा भाव जानने के लिए ये करें: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए घर बैठे जानने के लिए आपको बस एक मैसेज भेजना होगा. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. कुछ ही समय में आपके फोन में एसएमएस के जरिए आपको पेट्रोल डीजल का ताजा रेट मिल जाएगा.
Business Insurances : इंश्योरेंस प्लान से करें बिजनेस को कवर, जानें क्या हैं इसके फायदे