रायपुर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. सोमवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 74.79 रुपए और डीजल 72.81 रुपए हो गई है. अन्य जिलों में भी तेल के दाम में गिरावट आई है.
जानिए अपने जिले के पेट्रोल और डीजल के दाम
- बिलासपुर में पेट्रोल 75.17 रुपए और डीजल के 73.20 रुपए है.
- अंबिकापुर में पेट्रोल के दाम 75.53 रुपए और डीजल के 73.56 रुपए है.
- बीजापुर और जगदलपुर में पेट्रोल 76.43 रुपए और 76.72 रुपए, वहीं डीजल 69.34 रुपए और 74.73 रुपए हैं.
- दंतेवाड़ा में पेट्रोल 77.27 रुपए है और डीजल 75.28 रुपए है.
- धमतरी में पेट्रोल 75.19 रुपए और डीजल 73.21 रुपए होकर कीमत में कमी आई है.
- दुर्ग और रायगढ़ में पेट्रोल 75 रुपए और 75.42 रुपए है, वहीं डीजल 73.02 रुपए और 73.45 रुपए हैं.
- जांजगीर में पेट्रोल के दाम 74.89 रुपए और डीजल 72.92 रुपए है.
- जशपुर में पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपए और डीजल 74.09 रुपए है.
- कांकेर और कवर्धा में पेट्रोल 75.57 रुपए और 75.48 रुपए है, वहीं डीजल 73.59 और 73.50 रुपए हैं.
- कोरबा में पेट्रोल 74.52 रुपए और डीजल 72.56 है.
- महासमुंद में पेट्रोल की कीमत 75.23 रुपए और डीजल 73.25 रुपए है.
- नारायणपुर में पेट्रोल के दाम 76.44 रुपए और डीजल 74.45 रुपए है.
- राजनांदगांव में पेट्रोल गिरकर 75.49 रुपए और डीजल 73.51 रुपए है.
- सूरजपुर में पेट्रोल 75.41 रुपए और डीजल 73.44 रुपए है.