ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, 2 दिन बढ़ी राशन और मिठाई दुकान खोलने की अवधि - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से 29 और 30 जुलाई को राशन दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई थी. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही थी. भीड़ होने के कारण लोगों को सामान भी नहीं मिल पाया था. जिसको ETV भारत की टीम ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद रायपुर में राशन दुकानों को खोलने की अवधि दो दिन और बढ़ा दी गई है

period-for-opening-ration-shops-in-raipur-extended-by-two-days
2 दिन बड़ी राशन और मिठाई दुकान खोलने की अवधि
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:12 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. रायपुर में लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर से 29 और 30 जुलाई को राशन दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग राशन खरीदने बाजारों में पहुंचे थे. एकाएक लोगों की भीड़ बाजार में आने के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं भीड़ होने के कारण लोगों को सामान तक नहीं मिल पाया, जिसे ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

Order copy
आदेश कॉपी

वहीं कम समय अवधि के लिए दुकान खोलने के कारण और त्योहारी सीजन होने के चलते बाजारों में इस तरह लोगों का हुजूम लगा था, जिससे लोगों को राशन और सामान भी नहीं मिल पाया. ऐसे में ETV भारत ने बाजारों के हालात, ग्राहकों और दुकानदारों की समस्या पर प्रमुखता से खबर दिखाई, जिसे देखकर जिला प्रशासन ने 2 दिन और राशन दुकान खोलने की अनुमति दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश
कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 1 जुलाई को लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान और मिठाई दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए अन्य गतिविधियां और सेवाएं प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों से भी इन नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

8 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में अब तक 8 हजार 775 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 5 हजार 921 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही 2803 एक्टिव केस हैं. जबकि गुरुवार को कुल 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

रायपुर: राजधानी में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. रायपुर में लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर से 29 और 30 जुलाई को राशन दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग राशन खरीदने बाजारों में पहुंचे थे. एकाएक लोगों की भीड़ बाजार में आने के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं भीड़ होने के कारण लोगों को सामान तक नहीं मिल पाया, जिसे ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.

Order copy
आदेश कॉपी

वहीं कम समय अवधि के लिए दुकान खोलने के कारण और त्योहारी सीजन होने के चलते बाजारों में इस तरह लोगों का हुजूम लगा था, जिससे लोगों को राशन और सामान भी नहीं मिल पाया. ऐसे में ETV भारत ने बाजारों के हालात, ग्राहकों और दुकानदारों की समस्या पर प्रमुखता से खबर दिखाई, जिसे देखकर जिला प्रशासन ने 2 दिन और राशन दुकान खोलने की अनुमति दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश
कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 1 जुलाई को लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान और मिठाई दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए अन्य गतिविधियां और सेवाएं प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों से भी इन नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

8 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में अब तक 8 हजार 775 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 5 हजार 921 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही 2803 एक्टिव केस हैं. जबकि गुरुवार को कुल 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.