ETV Bharat / state

GOOD NEWS : अब हर माह ले सकते हैं 5-5 किलो के दो रसोई गैस सिलेंडर, वह भी कम बजट में - 5-5 किलो के दो रसोई गैस सिलेंडर

ऐसे उपभोक्ता जो 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर नहीं भरा (रिफिल) पा रहे हैं. उन्हें अब सहूलियत मिलेगी. वे कम बजट में अपना रसोई गैस सिलेंडर भरा सकते हैं. इससे लगभग 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलेगा.

five-five kg two LPG cylinders
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 8:02 PM IST

रायगढ़ : उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी खबर है. ऐसे उपभोक्ता जो 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर नहीं भरा (रिफिल) पा रहे हैं. उन्हें अब सहूलियत मिलेगी. वे कम बजट में अपना रसोई गैस सिलेंडर भरा सकते हैं. इससे लगभग 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलेगा.

ujjvala yojana in raigarh

बता दें कि जिले में लगभग 3 लाख हितग्राहियों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था, लेकिन अधिक कीमत के कारण कई उपभोक्ता रिफिल नहीं कराते थे. लकड़ी पर ही खाना बना लेते थे. ऐसे उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए खाद्य विभाग हर माह 5-5 किलो के दो सिलेंडर देने की बात कह रहा है. इसकी कीमत भी 270 रुपए के आस-पास हो सकती है.

Read more: दुर्ग : 70 साल के बुजुर्ग ने की 60 वर्षीय पत्नी की हत्या, चौंकाने वाली है वजह

कीमत 750 रुपए के आस-पास

अब तक जिले में उज्जवला योजना के तहत 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था, जिसकी वर्तमान में रिफिल की कीमत 750 रुपए के आस-पास है. वहीं उज्जवला योजना से पहले जिले में 94 हजार कार्डधारी ऐसे हैं, जो निजीतौर पर गैस कनेक्शन ले रखे हैं. अब रिफिलिंग के बढ़ी कीमत के बाद योजना के हितग्राहियों ने रिफिल कराना बंद कर दिया था.

जिला खाद्य अधिकारी जी बिराटिया का कहना है कि ऐसे उपभोक्ता, जो रिफिल कराने में असमर्थ हैं. वह कम कीमत के 5 किलो के सिलेंडर लेकर रिफिल करा सकते हैं और जो उपभोक्ता निजीतौर पर कनेक्शन लिए हैं, वह भी केवाईसी कराकर इसका लाभ ले सकते हैं.

रायगढ़ : उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी खबर है. ऐसे उपभोक्ता जो 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर नहीं भरा (रिफिल) पा रहे हैं. उन्हें अब सहूलियत मिलेगी. वे कम बजट में अपना रसोई गैस सिलेंडर भरा सकते हैं. इससे लगभग 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलेगा.

ujjvala yojana in raigarh

बता दें कि जिले में लगभग 3 लाख हितग्राहियों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था, लेकिन अधिक कीमत के कारण कई उपभोक्ता रिफिल नहीं कराते थे. लकड़ी पर ही खाना बना लेते थे. ऐसे उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए खाद्य विभाग हर माह 5-5 किलो के दो सिलेंडर देने की बात कह रहा है. इसकी कीमत भी 270 रुपए के आस-पास हो सकती है.

Read more: दुर्ग : 70 साल के बुजुर्ग ने की 60 वर्षीय पत्नी की हत्या, चौंकाने वाली है वजह

कीमत 750 रुपए के आस-पास

अब तक जिले में उज्जवला योजना के तहत 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था, जिसकी वर्तमान में रिफिल की कीमत 750 रुपए के आस-पास है. वहीं उज्जवला योजना से पहले जिले में 94 हजार कार्डधारी ऐसे हैं, जो निजीतौर पर गैस कनेक्शन ले रखे हैं. अब रिफिलिंग के बढ़ी कीमत के बाद योजना के हितग्राहियों ने रिफिल कराना बंद कर दिया था.

जिला खाद्य अधिकारी जी बिराटिया का कहना है कि ऐसे उपभोक्ता, जो रिफिल कराने में असमर्थ हैं. वह कम कीमत के 5 किलो के सिलेंडर लेकर रिफिल करा सकते हैं और जो उपभोक्ता निजीतौर पर कनेक्शन लिए हैं, वह भी केवाईसी कराकर इसका लाभ ले सकते हैं.

Intro:जिले में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 3 लाख हितग्राहियों को 14 किलो का गैस सिलेंडर दीया गया था लेकिन बड़े कीमत के कारण उपभोक्ताओं ने रिफिल नहीं कराया जिस वजह से ऐसे उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा 5 किलो का सिलेंडर देने की बात कह रही है




Body: बता दे कि अब तक जिले में उज्जवला योजना के तहत 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को 14 किलो का गैस सिलेंडर दिया गया था जिसकी वर्तमान में रिफिल की कीमत ₹750 के आसपास है वही उज्जवला योजना से पहले जिले में 94 हजार कार्ड धारी ऐसा है जो निजी तौर पर गैस कनेक्शन ले रखे हैं। अब रिफिलिंग के बड़े कीमत के बाद योजना के हितग्राहियों ने रिफिल कराना बंद कर दिया। अब खाद्य विभाग ऐसे उपभोक्ता को 5 किलो के 2 सिलेंडर प्रतिमाह देने की तैयारी कर रही है जिसकी कीमत ₹270 के आसपास है।


Conclusion:जिला खाद्य अधिकारी जी बिराटिया का कहना है कि ऐसे उपभोक्ता जो रिफिल कराने में असमर्थ हैं वह कम कीमत के 5 किलो के सिलेंडर लेकर फिल करा सकते हैं और जो उपभोक्ता निजी तौर पर कनेक्शन लिए हैं वह भी केवाईसी करा कर इसका लाभ ले सकते हैं

byte01 जीपी राठिया जिला खाद्य अधिकारी।
Last Updated : Jul 11, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.