ETV Bharat / state

रायपुर: जनता कर्फ्यू के बाद आज घरों से बाहर निकले शहरवासी

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 1:11 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक धारा 144 और लॉकडाउन का ऐलान किया है. वहीं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद आज सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं.

Peoples movement was seen second day of Janata curfew in Raipur
जनता कर्फ्यू के बाद आज घरों से बाहर निकले शहरवासी

रायपुर: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये आंकड़ा करीब 400 के पास पहुंच गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था, जिसका लोगों का भरपूर समर्थन मिला. कल रात 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद आज शहरवासी घरों से बाहर निकले हैं. हालांकि लॉकडाउन की वजह से अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं. देश के 19 राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है.

जनता कर्फ्यू के बाद आज घरों से बाहर निकले शहरवासी

रायपुर में 19 मार्च को कोरोना वायरस की पॉजीटिव मरीज मिली थी, जिसके बाद राजधानी में अलर्ट जारी करने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई थी, जो अब भी जारी है. आज लोगों की भीड़ सड़कों पर देखी जा रही है. अति आवश्यक सेवाओं में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, सब्जी मार्केट, जनरल स्टोर्स, स्वास्थ्य सेवाएं, एटीएम, मिल्क शॉप्स खुले हुए हैं. पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर लगी हुई है.

पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दौरान जनता ने ताली और थाली बजा दिया धन्यवाद

कोरोना प्रभावित 10 अन्य राज्यों के 78 से ज्यादा जिले भी बंद हैं. अब देश की 75 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों के अंदर ही है. लॉक डाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी, राशन की दुकानें खुलेंगी, दूसरी तरफ रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन भी 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है. देश में पहली बार रेल सेवा बंद हुई है. मुंबई लोकल और दिल्ली मेट्रो सहित उपनगरी ट्रेनें, इंटर स्टेट बस, रायपुर से 6 फ्लाइट मार्च तक बंद कर दी गई है.

रायपुर: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये आंकड़ा करीब 400 के पास पहुंच गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था, जिसका लोगों का भरपूर समर्थन मिला. कल रात 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद आज शहरवासी घरों से बाहर निकले हैं. हालांकि लॉकडाउन की वजह से अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं. देश के 19 राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है.

जनता कर्फ्यू के बाद आज घरों से बाहर निकले शहरवासी

रायपुर में 19 मार्च को कोरोना वायरस की पॉजीटिव मरीज मिली थी, जिसके बाद राजधानी में अलर्ट जारी करने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई थी, जो अब भी जारी है. आज लोगों की भीड़ सड़कों पर देखी जा रही है. अति आवश्यक सेवाओं में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, सब्जी मार्केट, जनरल स्टोर्स, स्वास्थ्य सेवाएं, एटीएम, मिल्क शॉप्स खुले हुए हैं. पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर लगी हुई है.

पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दौरान जनता ने ताली और थाली बजा दिया धन्यवाद

कोरोना प्रभावित 10 अन्य राज्यों के 78 से ज्यादा जिले भी बंद हैं. अब देश की 75 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों के अंदर ही है. लॉक डाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी, राशन की दुकानें खुलेंगी, दूसरी तरफ रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन भी 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है. देश में पहली बार रेल सेवा बंद हुई है. मुंबई लोकल और दिल्ली मेट्रो सहित उपनगरी ट्रेनें, इंटर स्टेट बस, रायपुर से 6 फ्लाइट मार्च तक बंद कर दी गई है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.