ETV Bharat / state

फ्री कोरोना वैक्सीन पर तकरार के बीच बोले केंद्रीय मंत्री- 'पूरे देश को मुफ्त लगेगा टीका' - निर्मला सीतारमण का कोरोना वैक्सीन पर बयान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराने का वादा किया है. इस वादे के बाद देश में एक अलग तरह की बहस छिड़ गई है. कई विपक्षी दल और राज्य सरकारों ने इस पर सवाल उठाए हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी का बड़ा बयान आया है. केंद्र सरकार में मंत्री प्रताप सारंगी का कहना है कि सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी.

corona vaccine distribution india
फाइल
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:30 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि देश में हर किसी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब तमाम विपक्षी दल पूरे देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की मांग कर रहे हैं.

ओडिशा के मंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से सफाई मांगी थी

केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के राज्य मंत्री सारंगी ने ओडिशा खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री आर पी स्वैन के उठाए गए सवाल के जवाब में यह बात कही है.स्वैन ने फ्री वैक्सीन पर दोनों मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और सारंगी से सफाई मांगी थी. ये दोनों ही केंद्रीय मंत्री ओडिशा से हैं. स्वैन ने बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बीजेपी की घोषणा पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाया था.

corona vaccine distribution india
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी

हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी: PM मोदी

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती हमें कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब भी कोरोना की वैक्सीन आएगी उसे हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, 'लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है.'

बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए अलग प्रावधान

केंद्र सरकार ने देश की जनता को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की योजना बनाना शुरू कर दिया है. इस काम के लिए केंद्र सरकार ने करीब 500 अरब यानी 50 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है. सरकार के अनुमान के मुताबिक देश के एक नागरिक को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर करीब 500 रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. इसे ध्यान में रखते हुए ही 500 अरब रुपए का बजट रखा है.

वर्तमान में वैक्सीन की स्थिति

दुनिया भर में बहुत सी कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. इसी दिशा में एक नाम भारत की कंपनी भारत बायोटेक का है. भारत बायोटेक इस समय बड़े पैमाने पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही है और अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो कंपनी को उम्मीद है कि साल 2021 के जून में दवा नियामक के पास इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. भारत बायोटेक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साईं प्रसाद ने यह जानकारी दी है.

हैदराबाद की दवा कंपनी भारत बायोटेक ने अगले महीने से तीसरे स्टेज के ह्यूमन ट्रायल की योजना बनाई है. नवंबर में शुरू होने वाला ह्यूमन ट्रायल 26 हजार स्वयंसेवकों पर आधारित होगा, जिनमें कोरोना वायरस की दवा का प्रभाव देखा जाएगा. पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक को दवा नियामक से फेज 3 के ट्रायल की मंजूरी मिली है.

कई राज्य सरकारें फ्री वैक्सीन का ऐलान कर चुकीं

तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, असम और पुडुचेरी पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने लोगों को वैक्सीन मुफ्त देंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे देश के लिए फ्री वैक्सीन की मांग उठा चुके हैं.

corona vaccine distribution india
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कैसे शुरू हुई इस मुद्दे पर सियासत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया गया. इस ऐलान के बाद से ही इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई. इधर ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले ने बीजेपी के इस चुनावी वादे को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. गोखले ने कहा है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है, क्योंकि ये बीजेपी के किसी नेता का नहीं बल्कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का किया गया ऐलान है.

दूसरे राज्यों के सीएम ने भी किया फ्री वैक्सीन का वादा

  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि चाहे बिहार हो या तमिलनाडु सभी जगह पर लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दिया जाना चाहिए. केंद्र सरकार फंड दे या नहीं दे, वो अपने प्रदेश के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देंगे. नारायणसामी ने यह भी कहा कि कोरोना भी चेचक और पोलियो की तरह ही है. सरकार अब तक इन बीमारियों के लिए लोगों को फ्री में वैक्सीन देती रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वो सभी देशवासियों को इसे फ्री में मुहैया कराए.
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि एमपी में कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जाएगी. हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में सिर्फ गरीबों को ही वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए ट्वीट में कहा है, 'जब से देश में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, क्या हम ये खर्च वहन कर पाएंगे? आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम ये जंग जीतेंगे.'
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. के. पलानीस्वामी ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन आने पर राज्य के लोगों को हम मुफ्त में देंगे.
    corona vaccine distribution india
    पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि देश में हर किसी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब तमाम विपक्षी दल पूरे देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की मांग कर रहे हैं.

ओडिशा के मंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से सफाई मांगी थी

केंद्रीय पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के राज्य मंत्री सारंगी ने ओडिशा खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री आर पी स्वैन के उठाए गए सवाल के जवाब में यह बात कही है.स्वैन ने फ्री वैक्सीन पर दोनों मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और सारंगी से सफाई मांगी थी. ये दोनों ही केंद्रीय मंत्री ओडिशा से हैं. स्वैन ने बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बीजेपी की घोषणा पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाया था.

corona vaccine distribution india
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी

हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी: PM मोदी

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती हमें कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब भी कोरोना की वैक्सीन आएगी उसे हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, 'लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है.'

बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए अलग प्रावधान

केंद्र सरकार ने देश की जनता को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की योजना बनाना शुरू कर दिया है. इस काम के लिए केंद्र सरकार ने करीब 500 अरब यानी 50 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है. सरकार के अनुमान के मुताबिक देश के एक नागरिक को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर करीब 500 रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. इसे ध्यान में रखते हुए ही 500 अरब रुपए का बजट रखा है.

वर्तमान में वैक्सीन की स्थिति

दुनिया भर में बहुत सी कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. इसी दिशा में एक नाम भारत की कंपनी भारत बायोटेक का है. भारत बायोटेक इस समय बड़े पैमाने पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही है और अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो कंपनी को उम्मीद है कि साल 2021 के जून में दवा नियामक के पास इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. भारत बायोटेक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साईं प्रसाद ने यह जानकारी दी है.

हैदराबाद की दवा कंपनी भारत बायोटेक ने अगले महीने से तीसरे स्टेज के ह्यूमन ट्रायल की योजना बनाई है. नवंबर में शुरू होने वाला ह्यूमन ट्रायल 26 हजार स्वयंसेवकों पर आधारित होगा, जिनमें कोरोना वायरस की दवा का प्रभाव देखा जाएगा. पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक को दवा नियामक से फेज 3 के ट्रायल की मंजूरी मिली है.

कई राज्य सरकारें फ्री वैक्सीन का ऐलान कर चुकीं

तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, असम और पुडुचेरी पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने लोगों को वैक्सीन मुफ्त देंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे देश के लिए फ्री वैक्सीन की मांग उठा चुके हैं.

corona vaccine distribution india
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कैसे शुरू हुई इस मुद्दे पर सियासत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया गया. इस ऐलान के बाद से ही इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई. इधर ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले ने बीजेपी के इस चुनावी वादे को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. गोखले ने कहा है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है, क्योंकि ये बीजेपी के किसी नेता का नहीं बल्कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का किया गया ऐलान है.

दूसरे राज्यों के सीएम ने भी किया फ्री वैक्सीन का वादा

  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि चाहे बिहार हो या तमिलनाडु सभी जगह पर लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दिया जाना चाहिए. केंद्र सरकार फंड दे या नहीं दे, वो अपने प्रदेश के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देंगे. नारायणसामी ने यह भी कहा कि कोरोना भी चेचक और पोलियो की तरह ही है. सरकार अब तक इन बीमारियों के लिए लोगों को फ्री में वैक्सीन देती रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वो सभी देशवासियों को इसे फ्री में मुहैया कराए.
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि एमपी में कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त दी जाएगी. हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में सिर्फ गरीबों को ही वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए ट्वीट में कहा है, 'जब से देश में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, क्या हम ये खर्च वहन कर पाएंगे? आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम ये जंग जीतेंगे.'
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. के. पलानीस्वामी ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन आने पर राज्य के लोगों को हम मुफ्त में देंगे.
    corona vaccine distribution india
    पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी
Last Updated : Oct 26, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.