रायपुर: T20 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. भारत के जीत का जश्न रायपुर में भी मनाया गया. भारत के मैच जीतते ही रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में लोग नाचते झूमते नजर आए. भारत के जितने पर सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और तिरंगा फहरा कर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. T20 World Cup
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: कोहली की धमाकेदार पारी, भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
पाकिस्तान ने 159 रन का दिया था लक्ष्य: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. भारत की गेंदबाजी काफी शानदार रही और पाकिस्तान के दोनों ओपनर को भारत ने जल्दी ही आउट कर दिया. जिसके बाद बैटिंग करने आए शान मशूद और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. 20 ओवर में 8 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 159 रन बनाए. जिसके बाद 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने भारत की टीम उतरी. Indian cricket team
अश्विन के बल्ले से मिली जीत: भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, भारत के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जल्दी ही आउट हो गए. भारत ने अपने तीसरे सूर्यकुमार यादव और चौथे अक्षर पटेल का भी विकेट जल्दी गंवा दिया. एक तरफ जहां लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. दूसरी तरफ विराट कोहली टिके हुए थे. भारत ने 31 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी की और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. मैच के आखिरी बॉस पर आर अश्विन ने 1 रन बनाकर मैच को भारत के नाम कर दिया.