ETV Bharat / state

LOCKDOWN: लोगों के घरों में सब्जियां खत्म, छोटे किसान भी हो रहे प्रभावित

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:40 PM IST

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान सब्जियां नहीं मिलने से लोग परेशान है. आम लोग तो परेशान हो ही रहे हैं. छोटे किसान और सब्जी बेचने वाले भी परेशान है. किसानों की सब्जियां खेत में खराब हो रही है. छोटे किसानों की आय प्रभावित हो रही है.

people-upset-over-not-getting-vegetables-during-lockdown-small-farmers-also-affected-in-raipur
लॉकडाउन के दौरान सब्जियां नहीं मिलने से लोग परेशान

रायपुर: रायपुर में लॉक डाउन का आज आठवां दिन है. सभी बाजार और दुकानें बंद है. लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं, और ना ही मौत के मामले थमने का नाम ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले लोगों ने खान-पान की आवश्यक चीजों की खरीदारी की थी. लेकिन अब लोगों के घरों में खरीदी गई सब्जियां खत्म होने लगी है. ऐसे में आम जनता सब्जी दुकानों को खोलने की मांग कर रही है या फिर सब्जियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रही है.

लॉकडाउन के दौरान सब्जियां नहीं मिलने से लोग परेशान

घरों में सब्जी खत्म होने से लोग परेशान

आम लोगों का कहना है कि लॉकडाउन को 8 दिन हो गए हैं. लॉकडाउन से पहले उन्होंने काफी सारी सब्जियों की खरीदी की थी. लेकिन अब सब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब उन्हें घरों में खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है.

छोटे किसानों को भी हो रही परेशानी

रोजाना शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों के किसान सब्जियां बेचने शहर आया करते थे. अब लॉकडाउन लगने और बाजार बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. खेत में सब्जियां खराब हो रही है. इसके साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. छोटे व्यपारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'जिला प्रशासन की तरफ से हो व्यवस्था'

लोगों के घरों में सब्जियां खत्म हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों के घरों में सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था की भी मांग की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. आज से बीजापुर में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. जो 26 अप्रैल तक रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

रायपुर: रायपुर में लॉक डाउन का आज आठवां दिन है. सभी बाजार और दुकानें बंद है. लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं, और ना ही मौत के मामले थमने का नाम ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले लोगों ने खान-पान की आवश्यक चीजों की खरीदारी की थी. लेकिन अब लोगों के घरों में खरीदी गई सब्जियां खत्म होने लगी है. ऐसे में आम जनता सब्जी दुकानों को खोलने की मांग कर रही है या फिर सब्जियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रही है.

लॉकडाउन के दौरान सब्जियां नहीं मिलने से लोग परेशान

घरों में सब्जी खत्म होने से लोग परेशान

आम लोगों का कहना है कि लॉकडाउन को 8 दिन हो गए हैं. लॉकडाउन से पहले उन्होंने काफी सारी सब्जियों की खरीदी की थी. लेकिन अब सब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब उन्हें घरों में खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है.

छोटे किसानों को भी हो रही परेशानी

रोजाना शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों के किसान सब्जियां बेचने शहर आया करते थे. अब लॉकडाउन लगने और बाजार बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. खेत में सब्जियां खराब हो रही है. इसके साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. छोटे व्यपारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'जिला प्रशासन की तरफ से हो व्यवस्था'

लोगों के घरों में सब्जियां खत्म हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों के घरों में सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था की भी मांग की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. आज से बीजापुर में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. जो 26 अप्रैल तक रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.