ETV Bharat / state

त्योहार आते ही महंगी हुई सब्जी, बढ़े दाम ने बिगाड़ा राजधानी वालों का जायका - ETV भारत की टीम ने कुछ अहम सवालों के साथ किसानों से बात की

राजधानी में सब्जियों के बढ़ते दाम पर ETV भारत की टीम ने जाना कि लोगों की रसोई कैसे चल रही है.

सब्जियों के आसमान छूते भाव
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:27 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में सब्जियों के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कुछ महीने पहले तक जो लोग ज्यादा सब्जी घर ले जाया करते थे, उनकी जेब पर अब ज्यादा भार पड़ रहा है. यही वजह है कि महंगाई ने लोगों को कम सब्जी घर ले जाने पर मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं, जिससे ग्राहक और विक्रेता दोनों काफी परेशान चल रहे हैं.

त्योहार आते ही महंगी हुई सब्जी

सब्जियों के दाम बढ़ने के ये है कारण
ETV भारत की टीम ने कुछ अहम सवालों के साथ किसानों से बात की जिसमें किसानों ने बताया कि 'बिचौलिया उनसे 400 से 450 रुपए में 1 कैरेट सब्जियां खरीदते हैं. यह भी बताया कि 1 कैरेट में 25 से 28 किलो सब्जियां आती हैं और वहीं कैरेट वो बाजार में 650 से 700 रुपए में बेचते हैं. ऐसे ही वह एक किसान से लगभग 40 से 50 कैरेट ले जाते हैं और लगभग दोगुने दामों में बाजार में बेच देते हैं. बता दें कि इससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान सहना पड़ता है और इन सब में फायदा सिर्फ बीचौलियो को हो रहा है.

रायपुर में ये हैं सब्जियों के दाम
⦁ बरबटी 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ फूल गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टिंडा 120 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ बैगन 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ लौकी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टमाटर 40 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मुनगा 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मिर्ची 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मेथी 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.

सब्जियों के बढ़ती दाम पर ग्राहकों का ये है कहना
वहीं ग्राहकों ने बताया कि 'सब्जी के दाम बढ़े होने के कारण वह काफी परेशान हैं और सस्ती सब्जियों से घर चलाने की कोशिश कर रहे हैं'. लोगों ने बताया कि 'पहले जो करेला , लौकी और गोभी 10 और 20 किलो में खरीदते थे वहीं आज उनके दाम 30 से 60 रुपए किलो हो गए हैं. इससे उनकी जेब पर काफी असर पड़ा है'.

रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों के महंगी होने की वजह से लोगों की जेब पर खासा भार पड़ रहा है. वहीं पहले जो 400 रूपये की सब्जी से 4 लोगों का परिवार एक हफ्ता काम चला लेता था, वहीं सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण लोग आज 600 से 700 रुपए तक खर्च करने को मजबूर हैं.

पढ़े: रायपुर : 2 IPS का तबादला, 1 अधिकारी का ट्रांसफर निरस्त

सब्जियों के बढ़ती दाम पर व्यापारियों का ये है कहना
वहीं व्यापारियों का कहना है कि 'सब्जियों को बाहर से मंगाना पड़ रहा है, जिससे सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं. जबकि व्यापारियों ने दिवाली के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद जताई है'.

रायपुर: राजधानी रायपुर में सब्जियों के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कुछ महीने पहले तक जो लोग ज्यादा सब्जी घर ले जाया करते थे, उनकी जेब पर अब ज्यादा भार पड़ रहा है. यही वजह है कि महंगाई ने लोगों को कम सब्जी घर ले जाने पर मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं, जिससे ग्राहक और विक्रेता दोनों काफी परेशान चल रहे हैं.

त्योहार आते ही महंगी हुई सब्जी

सब्जियों के दाम बढ़ने के ये है कारण
ETV भारत की टीम ने कुछ अहम सवालों के साथ किसानों से बात की जिसमें किसानों ने बताया कि 'बिचौलिया उनसे 400 से 450 रुपए में 1 कैरेट सब्जियां खरीदते हैं. यह भी बताया कि 1 कैरेट में 25 से 28 किलो सब्जियां आती हैं और वहीं कैरेट वो बाजार में 650 से 700 रुपए में बेचते हैं. ऐसे ही वह एक किसान से लगभग 40 से 50 कैरेट ले जाते हैं और लगभग दोगुने दामों में बाजार में बेच देते हैं. बता दें कि इससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान सहना पड़ता है और इन सब में फायदा सिर्फ बीचौलियो को हो रहा है.

रायपुर में ये हैं सब्जियों के दाम
⦁ बरबटी 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ फूल गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टिंडा 120 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ बैगन 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ लौकी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टमाटर 40 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मुनगा 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मिर्ची 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मेथी 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.

सब्जियों के बढ़ती दाम पर ग्राहकों का ये है कहना
वहीं ग्राहकों ने बताया कि 'सब्जी के दाम बढ़े होने के कारण वह काफी परेशान हैं और सस्ती सब्जियों से घर चलाने की कोशिश कर रहे हैं'. लोगों ने बताया कि 'पहले जो करेला , लौकी और गोभी 10 और 20 किलो में खरीदते थे वहीं आज उनके दाम 30 से 60 रुपए किलो हो गए हैं. इससे उनकी जेब पर काफी असर पड़ा है'.

रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों के महंगी होने की वजह से लोगों की जेब पर खासा भार पड़ रहा है. वहीं पहले जो 400 रूपये की सब्जी से 4 लोगों का परिवार एक हफ्ता काम चला लेता था, वहीं सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण लोग आज 600 से 700 रुपए तक खर्च करने को मजबूर हैं.

पढ़े: रायपुर : 2 IPS का तबादला, 1 अधिकारी का ट्रांसफर निरस्त

सब्जियों के बढ़ती दाम पर व्यापारियों का ये है कहना
वहीं व्यापारियों का कहना है कि 'सब्जियों को बाहर से मंगाना पड़ रहा है, जिससे सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं. जबकि व्यापारियों ने दिवाली के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद जताई है'.

Intro:

राजधानी रायपुर में सब्जियों के दाम कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं कुछ महीने पहले तक जो लोग 1 किलो सब्जी खरीदा करते थे वह भी अब सब्जियों के बढ़े दाम के कारण आधा किलो और एक पाव सब्जी खरीद रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं जिससे ग्राहक और विक्रेता दोनों काफी परेशान चल रहे है। पर क्या ग्राहक के जेबो पर जो असर हो रहा है उसका कारण सब्जियों के बढ़ते दाम है क्या सच में सब्जियां महंगी हो गई है या बीचवलिया के कारण सब्जियों के दाम बाज़ार में बढ़ाए जा रहे है इस सब सवालों के साथ हमने किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि बीचवलिया हमसे(किसान) से कैरेट में सब्जियों खरीदते है और फिर उसे बाजार में जाकर बेच देता है , किसान द्वारा बताया गया कि बीचवलिया उसे 400 या 450 रुपए 1 कैरेट ले जाते हैं 1कैरेट में 25 से 28 किलो सब्जी आ जाती है और वही कैरेट वह बाजार में 650 से 700 रुपए बेचते हैं ऐसे ही वह एक किसान से लगभग 40 से 50 कैरेट ले जाते हैं और लगभग दोगुने दामों में बाजार में बेचा देते है इससे आम जनता के साथ साथ किसानों को भी भारी नुकसान सहना पड़ता है और इन सब में फायदा सिर्फ बीचवलिया उठा ले जाते है।

बीच वलियों सब्जियों को किसानों से खरीदते है और बाजार में बाजार में का कर बेचते है पर बीच वलियों द्वारा कई बार सब्जियों के दाम बढ़ाया और घटाएं भी जाते हैं इनमें बीच वालिए किसानों से सस्ते में सब्जी खरीद कर अपने पास रख लेते हैं और जब बाजार में सब्जी ना आने से सब्जी के दाम बढ़ जाते हैं तब वह सब्जियों को बाजार में लाकर ऊंचे दामों पर सब्जी को बेच देते हैं जिससे ग्राहक और किसान दोनों को नुकसान सहना पड़ता है और बीच वलियों को फायदा होता है

Body:रायपुर में ये हैं सब्जियों के दाम

रायपुर में बरबट्टी 40 से 60 रुपये, करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. फूल गोभी 50 से 60 रुपये, टिंडा 120 से 180 रुपये, बैगन 40 से 60 रुपये, लौकी 30 से 40 रुपये, भिंडी 50 से 60 रुपये, टमाटर 40 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही है. इसके अलावा मुनगा 60 से 80 रुपये, 80 से 100 रुपये, मिर्ची- 60 से रुपये, मेथी 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम, अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

वहीं ग्राहकों ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़े होने के कारण वह काफी परेशान है और सस्ती सब्जियों से घर चलाने की कोशिश कर रहे हैं लोगों ने बताया कि पहले जो पटल, करेला , लोकी और गोभी 10 और 20 किलो में खरीदते थे वहीं आज उनके दाम 30 से 60 रुपए किलो हो गए हैं. इससे उनकी जेबों पर काफी असर पड़ा है. रोजाना खाई जाने वाली सब्जी महंगे होने पर लोगों की हालत खस्ता है। पहले जो ₹400 की सब्जी से 4 लोगों का परिवार एक हफ्ता काम चला लेता था, वहीं सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण वहीं लोग आज 600 से 700 रुपए तक खर्च करने पर मजबुर है।

Conclusion:वहीं व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों को बाहर से मंगाना पड़ रहा है जिससे सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं पर व्यापारियों द्वारा दिवाली के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बाइट :- गोपाल साहू (किसान ब्लू टीशर्ट)
बाइट :- संतोष मौर्य (किसान रेड ब्लू चैक टीशर्ट)
बाइट :- पप्पू साहू ( कारोबारी पीला टीशर्ट)
बाइट :- अशोक कुमार( ग्राहक ब्लैक टीशर्ट)
बाइट :- आलोक सिंह (ग्राहक रेड टीशर्ट)

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर

Last Updated : Oct 16, 2019, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.