रायपुर: राजधानी रायपुर में सब्जियों के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कुछ महीने पहले तक जो लोग ज्यादा सब्जी घर ले जाया करते थे, उनकी जेब पर अब ज्यादा भार पड़ रहा है. यही वजह है कि महंगाई ने लोगों को कम सब्जी घर ले जाने पर मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं, जिससे ग्राहक और विक्रेता दोनों काफी परेशान चल रहे हैं.
सब्जियों के दाम बढ़ने के ये है कारण
ETV भारत की टीम ने कुछ अहम सवालों के साथ किसानों से बात की जिसमें किसानों ने बताया कि 'बिचौलिया उनसे 400 से 450 रुपए में 1 कैरेट सब्जियां खरीदते हैं. यह भी बताया कि 1 कैरेट में 25 से 28 किलो सब्जियां आती हैं और वहीं कैरेट वो बाजार में 650 से 700 रुपए में बेचते हैं. ऐसे ही वह एक किसान से लगभग 40 से 50 कैरेट ले जाते हैं और लगभग दोगुने दामों में बाजार में बेच देते हैं. बता दें कि इससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान सहना पड़ता है और इन सब में फायदा सिर्फ बीचौलियो को हो रहा है.
रायपुर में ये हैं सब्जियों के दाम
⦁ बरबटी 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ फूल गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टिंडा 120 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ बैगन 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ लौकी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ टमाटर 40 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मुनगा 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मिर्ची 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ मेथी 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम.
⦁ अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.
सब्जियों के बढ़ती दाम पर ग्राहकों का ये है कहना
वहीं ग्राहकों ने बताया कि 'सब्जी के दाम बढ़े होने के कारण वह काफी परेशान हैं और सस्ती सब्जियों से घर चलाने की कोशिश कर रहे हैं'. लोगों ने बताया कि 'पहले जो करेला , लौकी और गोभी 10 और 20 किलो में खरीदते थे वहीं आज उनके दाम 30 से 60 रुपए किलो हो गए हैं. इससे उनकी जेब पर काफी असर पड़ा है'.
रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों के महंगी होने की वजह से लोगों की जेब पर खासा भार पड़ रहा है. वहीं पहले जो 400 रूपये की सब्जी से 4 लोगों का परिवार एक हफ्ता काम चला लेता था, वहीं सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण लोग आज 600 से 700 रुपए तक खर्च करने को मजबूर हैं.
पढ़े: रायपुर : 2 IPS का तबादला, 1 अधिकारी का ट्रांसफर निरस्त
सब्जियों के बढ़ती दाम पर व्यापारियों का ये है कहना
वहीं व्यापारियों का कहना है कि 'सब्जियों को बाहर से मंगाना पड़ रहा है, जिससे सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं. जबकि व्यापारियों ने दिवाली के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद जताई है'.