रायपुर: राजधानी रायपुर में मार्च 2020 में कोरोना का केस मिलने के साथ ही सब्जी और फल बाजार की जगह बदल दी गई थी. कुछ फल और सब्जी मार्केट बदली हुई जगह पर ही लग रहे हैं. राजधानी में सब्जी और फल मार्केट के लिए ईदगाहभाठा मैदान, भाठागांव, बीटीआई मैदान के पास नई जगह दी गई थी. लेकिन बीटीआई ग्राउंड के अंदर लगने वाले फल और सब्जी बाजार वर्तमान में बीटीआई ग्राउंड के बाहर सड़क किनारे लग रही है.
राजधानी के बीटीआई ग्राउंड के बाहर सड़क किनारे वर्तमान में लगभग 50 सब्जी और फल की दुकानें हैं. जो बीते कुछ महीनों से यहां दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी और परिवार चला रहे हैं. कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं. वे भी फल और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
जानिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट का रेट
सड़क किनारे करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
बीटीआई ग्राउंड के बाहर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फल और सब्जी के व्यापारी ने बताया कि उन्हें पार्षद ने सड़क किनारे दुकान लगाने की अनुमति दी है. जिसके बाद से वे ग्राउंड के बाहर अपनी दुकान लगाकर फल और सब्जी बेच रहे हैं. सड़क किनारे दुकानदारों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.