रायपुर: कोरोना संकटकाल में कोरोना से जंग लड़ चुके लोगों को अलग अलग तरह की दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है. एक बड़ा तबका है जो एंजायटी, बीपी, शुगर लीवर से संबंधित दिक्कतों से जूझ रहा है, लेकिन अब एक नई बात भी सामने आई है, जिसमें कोरोनावायरस से ठीक हो चुके लोगों में बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जंग लड़ चुके लोगों में एक या डेढ़ महीने बाद यह दिक्कत दिखाई देती है कि अचानक ही उनके बाल बहुत ज्यादा और बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं. कई केसों में ऐसे भी हुआ है कि पुरुषों के बाल पूरी तरीके से जा चुके है.
तेजी से झड़ रहे बाल
कोविड से जंग जीत चुके सुनील यादव कहते हैं कि कोविड के बाद उनके शरीर में कई बदलाव देखने को मिले. ऐसा ही एक बदलाव यह भी है कि उनके बाल लगातार झड़ रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि अब लग रहा है कि बाल बिल्कुल ही नहीं बचेंगे.
विश्वजीत राठौर का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वे और उनकी पत्नी दोनों ही कोविड-19 से ठीक हुए है. अब उनके बाल झड़ने लगे हैं. इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से भी संपर्क किया है.
पढ़ें: पोस्ट कोविड कुछ महीनों तक लोगों को करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना
क्या है वजह
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रश्मि दुबे बताती हैं कि कोविड-19 शरीर को बहुत ही कमजोर कर देता है. ऐसे में जो लोग बहुत ज्यादा टेंशन लेते हैं या बहुत ज्यादा कोरोनावायरस के बारे में सोचते रहते हैं उनमें यह दिक्कत देखने को मिल रही है. ये दिक्कत खासकर उनमें देखने को मिलती है जो कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं.
क्या है उपाय
डॉक्टर दुबे कहती है कि बाल झड़ने पर बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, यदि किसी को ऐसा लग रहा है कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो वह कुछ दिन वेट करें, तकरीबन तीन चार महीने बाद रिकवर हो जाएंगे. जहां भी बाल झड़े वहां नए बाल आने की संभावना भी है. बावजूद इसके यदि किसी को यह लग रहा है कि उसके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो वह डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं.