रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश की जनता को आसमान पर चलाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने राजधानी रायपुर में स्काई वॉक नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार के लगता है कि प्रदेश की जनता को जमीन पर ही चलना चाहिए. लिहाजा भूपेश सरकार ने आसमान में चलने वाले रमन सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट को 'ड्रीम' बनाने का फैसला किया है.
तोड़ा जाएगा स्काई वॉक !
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राजधानी में बने रहे स्काई वॉक को तेड़ने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि फिलहाल जनता को इसकी जरुरत नहीं है और इससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा इसे तोड़ देना चाहिए. सरकार ने स्कॉइ वॉक तोड़ने के फैसले पर लोगों से राय लेने की भी बात कही है और सरकार का कहना है कि लोग भी स्कॉइ वॉक तोड़ने के पक्ष में हैं.
क्या कहते हैं लोग
सरकार की दलीलों और फैसले के बाद ईटीवी भारत ने भी लोगों की राय जानने के लिए रहवासियों से बात की. जिसमें ज्यादातर लोगों का कहना था कि जब स्कॉई वॉक का काम लगभग 80 फीसदी हो चुका है तो ऐसे में इसे तोड़ने का फैसला सही नहीं होगा. सरकार ने इसपर अबतक 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है और अब इसे तोड़ने में भी काभी खर्च और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
शहर के कुछ लोगों का कहना है कि जब स्काई वॉक बन रहा था तो, उन्हें जाम जैसी परेशनियों का सामना करना पड़ा था. अब जब इसे तोड़ा जाएगा तो फिर से एक बार शहर में जाम की स्थिति बनेगी. ऐसे में सरकार को चाहिए की इसे पूरा ही कर दे, इससे लोगों को भी कुछ दिन ही सही हवा में चलने का मजा तो मिलेगा.