रायपुर: अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ के लोग दिल खोल कर आगे आ रहे हैं. अब तक करीब 27 लाख परिवारों ने 33 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है.प्रदेश से 51 करोड़ की राशि का लक्ष्य रखा गया है.
राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण समिति ने निकाली रथ यात्रा
राशि एकत्र करने 30 हजार टोलियों का गठन
राम मंदिर के निर्माण के लिए घर-घर पहुंचने के लिए टोलियां बनाई गई है. प्रदेश में समर्पण निधि एकत्र करने के लिए 30 हजार टोलियां बनाई गई है.1 टोली में 5 सदस्य है. ये टोली गांव-गांव और गली मोहल्ले जाकर राशि इकट्ठा कर रही है. हजारों लोगों ने ना सिर्फ रसीद के माध्यम से दान किया बल्कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर भी किया है.
जन जागरूकता के लिए प्रभात फेरी भी निकाली गई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने जन जागरूकता के लिए प्रभात फेरी भी निकाली थी. विश्व हिंदू परिषद में राशि एकत्र करने के लिए शहरी क्षेत्र की बस्तियों में भी स्वयं सेवकों की टीम तैयार की गई है.