रायपुर: रायपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों से अपील भी की जा रही है. इसके बाद भी काफी कम संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. चंगोराभाठा निगम क्रमांक-5 के तहत डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक- 68 चंगोराभाठा स्थित संस्कृति भवन में मंगलवार को यहीं नजारा देखने को मिला. टीकाकरण केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि 50 लोगों को लगाने के लिए वैक्सीन मौजूद है, लेकिन दोपहर तक सिर्फ 7 लोगों ने ही वैक्सीनेशन कराया है.
रायपुर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन ने लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सबसे पहले बीजापुर जिला प्रशासन ने 12 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. उसके बाद रायपुर जिला प्रशासन ने भी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है. लॉकडाउन में कुछ जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है. इसमें किराना दुकानों, कृषि उपयोग के लिए खाद, कीटनाशक दवा और उपकरण बेचने वाली दुकानें और आटा चक्की को पाबंदियों से मुक्त रखा गया है.
कोरोना पीड़ित न्यायिक अधिकारियों के लिए नोडल अधिकारी की हो नियुक्ति: हाईकोर्ट
प्रदेश में टीकाकरण के लिए 2 हजार सेंटर
प्रदेश में टीकाकरण के लिए 2 हजार सेंटर बनाए गए हैं. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 900 से ज्यादा केंद्रों में टीके लगाए जा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में 1200 से ऊपर हो जाएंगे.अप्रैल महीने में प्रदेश में 2000 वैक्सीन सेंटर बना दिए जाएंगे, जिससे लोग आसानी से सेंटर तक पहुंच पाए. प्रदेश में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. प्रदेश में अब तक कुल 12 लाख टीके आ चुके हैं.