रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में AIIMS रायपुर के डॉक्टरों ने दिनरात एक कर दिया. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों का सक्सेस रेट काफी हाई रहा. वे लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं और उन्हें स्वस्थ करके घर भेज रहे हैं.
इन कोरोना योद्धा डॉक्टरों के सम्मान में AIIMS के सामने सड़क के दोनों ओर लंबी कतार में लोगों ने खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका स्वागत किया. जब डॉक्टर्स एम्स में ड्यूटी पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका सम्मान किया. स्वागत करने वालों में आम लोग, व्यापारी, नौकरीपेशा समेत हर वर्ग के लोग थे. काफी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी इन डॉक्टरों के जज्बे को सलाम किया.
पढ़ें- राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या हो रही कम, 850 से 40 पर पहुंचा आंकड़ा
लोगों का मिला भरपूर सहयोग
लोगों का सम्मान देख यहां के डॉक्टर भी भावुक हो गए. उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया. एम्स के डॉक्टरों का कहना था कि आज प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने में हम इसलिए कामयाब रहे, कि हमें यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला.
बरतनी होगी सावधानी
बता दें कि लॉकडाउन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नाममात्र की ही थी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन 4 शुरू हुआ और बाहर के राज्यों से लोग लौटकर आने लगे, वैसे-वैसे यहां भी संक्रमण के केसेज बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.