रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम बढ़ने से आम लोगों को झटका लगा है. दरअसल छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी (Chhattisgarh Electricity Distribution Company) ने अपने घाटे को रिकवर करने के लिए प्रति यूनिट बिजली 10 और 15 पैसे महंगी कर दी. घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. वहीं उद्योग के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. आम लोग वैसे भी महंगाई से काफी परेशान चल रहे हैं. अब ऊपर से बिजली की दर बढ़ने से आम लोगों को जोरदार झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, आम उपभोक्ता से लेकर उद्योगों के लिए नए टैरिफ लागू
बढ़ती महंगाई के वजह से छूट रहे पसीने: स्थानीय निवासी ने बताया कि लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दाम के वजह से वह काफी परेशान है. कहीं भी आने-जाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. बाजार में 10 रुपये का एक नींबू मिल रहा है. लगातार महंगाई के वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ते चले जा रही है. अब बिजली के दाम बढ़ने से घर में बिजली का इस्तेमाल करना अब मुश्किल हो जाएगा.
बढ़ती महंगाई से जीना दूभर: दुकानदार ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. कोविड के वजह से कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. अब कोरोना खत्म होने के बाद भी चैन नहीं है. लगातार बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. घर की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. पेट्रोल डीजल के वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हैं. वहीं अब बिजली के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. अभी तो गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए हैं. अब महंगाई भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है.