रायपुर: आमानाका के कुकुरबेड़ा वार्ड में सुलभ शौचालय से निकलने वाली गंदगी को लेकर लोगों में भारी रोष है. लोगों ने बताया कि वे पार्षद से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जबकि क्षेत्र में कोरोना के साथ-साथ पीलिया का भी प्रकोप है.
रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग
यहां रहने वाले परिवारों का कहना है कि इलाके में पीलिया का भारी प्रकोप है और बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. लोगों का कहना है कि इस नाले से आने वाली बदबू में रहना दूभर हो गया है. इस गंदे नाले में गंदे पानी के ठहराव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिसके कारण महामारी फैल सकती है. जहां एक ओर शासन-प्रशासन का सफाई पर इतना जोर है, हर एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है, वहीं कुकुरबेड़ा का हाल बेहाल है.
लोग कर रहे हैं सुअर पालन
वहीं बस्ती वालों का कहना है कि यहां पर कुछ लोग सुअर पालने का भी व्यवसाय करते हैं. घनी बस्ती में इस तरह का वयवसाय पूरी तरह गलत है. कई बार मना करने के बाद भी वे नहीं मान रहे हैं.
बस्ती में कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि इस बस्ती में कोरोना पॉजिटीव भी मिल चुका है, फिर भी साफ-सफाई का बुरा हाल है. इसके अलावा यहा बस्ती में पीलिया भी पैर पसार चुका है.
इलाके में गंदगी का अंबार
कोरोना वायरस पर ध्यान देने के कारण बुनियादी सुविधाओं को लेकर समस्या बढ़ती जा रही रही है. इलाके में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के कारण क्षेत्र में पानी की परेशानी भी शुरू होने लगी है. इसे लेकर लोग चाहकर भी इसकी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं. वहीं नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं, जो लोगों के लिए बीमारियों का घर बनता जा रहा है. कचरे के बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं अब इन ग्रामीणों को प्रशासन से मदद की आस है.