ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मरने वालों में 78% 20 से 40 साल के लोग, ज्यादतर हेलमेट नहीं पहनने के केस

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:07 PM IST

सड़क हादसों में हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. ऐसे में ETV भारत लोगों से अपील कर रहा है कि जब भी बाइक चलाएं, हेलमेट का उपयोग जरूर करें. हेलमेट और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर ETV भारत ने विशेष रिपोर्ट तैयार की है.

Be safe wearing a helmet
हेलमेट के प्रति जागरूकता

रायपुर: देश में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. हादसों में पाया गया है कि वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. हाल ही में रायपुर में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले लोगों का एक्सीडेंट हुआ है. ज्यादातर केस में सामने आया है कि ऐसे लोग या तो ट्रैफिक नियमों का पलन नहीं कर रहे होते हैं या नशे में गाड़ी चला रहे होते हैं. सड़क हादसों में मरने वालों में ज्यादातर केस बाइक, स्कूटी सवारों के हेलमेट नहीं पहनने के कारण होते हैं.

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी एमआर मंडावी बताते हैं कि हर साल सड़क हादसे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा महीना या सप्ताह मनाया जाता है. अभी जनवरी में ही सड़क सुरक्षा माह मनाया गया है. इस दौरान ज्यादा फोकस रायपुर सिटी और रायपुर के ग्रामीण इलाके में सड़क हादसे को कम करने का रहा है. ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. रायपुर जिले के आसपास के गांवों में जाकर समय-समय पर चौपाल भी लगाई जा रही है.

हेलमेट नहीं पहनने के कारण सबसे ज्यादा हादसा

तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवार और एक कार को मारी ठोकर

भारत में सड़क हादसे के आंकड़े

भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3 प्रतिशत तक का इजाफा होता है. इसकी चपेट में आने वाले 78 फीसदी लोग 20 से 40 साल के होते हैं. सबसे ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन में सवार लोग हादसे का शिकार होते हैं. बाइक चलाने वाले सैकड़ों युवा हर साल अकेले सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ देते हैं. जिसमें से 99 प्रतिशत केस हेलमेट नहीं पहनने के होते हैं. जानकारों के मुताबिक, हेलमेट से ना सिर्फ सिर बल्कि रीढ़ की हड्डी भी सुरक्षित रहती है.

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

हेलमेट न पहनने से लोगों को आती हैं गंभीर चोटें

यातायात पुलिस जयस्तंभ चौक और शास्त्री चौक के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर कर रही है. जो लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं, उन्हें ट्रैफिक मितान के रूप में चुनकर पुरस्कृत भी किया जा रहा है. बाइक चालक के लिए हेलमेट एक वरदान की तरह है. यातायात पुलिस का कहना है कि लोग लापरवाही बरतते हैं. हेलमेट नहीं पहनने से हादसा होने पर वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

रायपुर: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चालक गंभीर रूप से घायल

हेलमेट पहनने के फायदे

  • हेलमेट पहनना कानों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
  • हेलमेट से शोर धीमा हो जाता है, जिससे कानों को नुकसान कम पहुंचता है.
  • गर्मी के मौसम में वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने से सूरज की हानिकारक यूवी रेज से त्वचा की रक्षा होती है.
  • चेहरे पर दाग-धब्बे का खतरा काफी कम हो जाता है.
  • हेलमेट पहनने से ध्यान केंद्रित होता है. चेहरे पर लगा हेलमेट सीधे वाहन चलाने पर ध्यान लगाने में सहायक होता है.
  • सबसे महत्वपूर्ण हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर सुरक्षित रहता है, इससे सिर पर गंभीर चोट लगने से बचा जा सकता है.

रायपुर: देश में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. हादसों में पाया गया है कि वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. हाल ही में रायपुर में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले लोगों का एक्सीडेंट हुआ है. ज्यादातर केस में सामने आया है कि ऐसे लोग या तो ट्रैफिक नियमों का पलन नहीं कर रहे होते हैं या नशे में गाड़ी चला रहे होते हैं. सड़क हादसों में मरने वालों में ज्यादातर केस बाइक, स्कूटी सवारों के हेलमेट नहीं पहनने के कारण होते हैं.

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी एमआर मंडावी बताते हैं कि हर साल सड़क हादसे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा महीना या सप्ताह मनाया जाता है. अभी जनवरी में ही सड़क सुरक्षा माह मनाया गया है. इस दौरान ज्यादा फोकस रायपुर सिटी और रायपुर के ग्रामीण इलाके में सड़क हादसे को कम करने का रहा है. ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. रायपुर जिले के आसपास के गांवों में जाकर समय-समय पर चौपाल भी लगाई जा रही है.

हेलमेट नहीं पहनने के कारण सबसे ज्यादा हादसा

तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवार और एक कार को मारी ठोकर

भारत में सड़क हादसे के आंकड़े

भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3 प्रतिशत तक का इजाफा होता है. इसकी चपेट में आने वाले 78 फीसदी लोग 20 से 40 साल के होते हैं. सबसे ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन में सवार लोग हादसे का शिकार होते हैं. बाइक चलाने वाले सैकड़ों युवा हर साल अकेले सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ देते हैं. जिसमें से 99 प्रतिशत केस हेलमेट नहीं पहनने के होते हैं. जानकारों के मुताबिक, हेलमेट से ना सिर्फ सिर बल्कि रीढ़ की हड्डी भी सुरक्षित रहती है.

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

हेलमेट न पहनने से लोगों को आती हैं गंभीर चोटें

यातायात पुलिस जयस्तंभ चौक और शास्त्री चौक के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर कर रही है. जो लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं, उन्हें ट्रैफिक मितान के रूप में चुनकर पुरस्कृत भी किया जा रहा है. बाइक चालक के लिए हेलमेट एक वरदान की तरह है. यातायात पुलिस का कहना है कि लोग लापरवाही बरतते हैं. हेलमेट नहीं पहनने से हादसा होने पर वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

रायपुर: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चालक गंभीर रूप से घायल

हेलमेट पहनने के फायदे

  • हेलमेट पहनना कानों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
  • हेलमेट से शोर धीमा हो जाता है, जिससे कानों को नुकसान कम पहुंचता है.
  • गर्मी के मौसम में वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने से सूरज की हानिकारक यूवी रेज से त्वचा की रक्षा होती है.
  • चेहरे पर दाग-धब्बे का खतरा काफी कम हो जाता है.
  • हेलमेट पहनने से ध्यान केंद्रित होता है. चेहरे पर लगा हेलमेट सीधे वाहन चलाने पर ध्यान लगाने में सहायक होता है.
  • सबसे महत्वपूर्ण हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर सुरक्षित रहता है, इससे सिर पर गंभीर चोट लगने से बचा जा सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.