ETV Bharat / state

बिना मास्क के घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने भी ली क्लास - रायपुर पुलिस

रायपुर शहर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के रूप में चौक-चौराहों पर मौजूद रहे. ये कलाकार सड़क पर थूकने वालों और नियम का उल्लंघन करने वालों को बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है.

Chitragupta and yamraj in road of raipur
कोरोना के प्रति जागरूकता
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:50 PM IST

रायपुर : कोरोना के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक-चौराहों पर लोगों को जागरुक करने निकले. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान शहर भर में संचालित कर रही है. यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क नहीं पहनने वालों को आगाह कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके खुद और दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है. ये कलाकार सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है.

कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार शहर में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें लोगों को हमेशा हाथ धोने, सड़क पर न थूकने और मास्क लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को समझाया जा रहा है, साथ ही सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए इसकी भी समझाइश दी जा रही है. समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती बरतते हुए चालान काटा जा रहा.

Chitragupta and yamraj in road of raipur
सड़क पर चित्रगुप्त और यमराज

डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अभियान संचालित किया जा रहा है और कलाकारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जीवन की रक्षा के लिए पूरी जागरूकता बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

पढ़ें-SPECIAL: गुटखा-तंबाखू से सेहत खराब होने का ही नहीं कोरोना संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

नियमों का पालन करने का आग्रह

स्मार्ट सिटी रायपुर में यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकारों की चार टीम रोज चौक-चौराहों, शॉपिंग मॉल, उद्यानों में घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगी. आज कलेक्ट्रेट चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग पर यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार घूम-घूम कर लोगों को समझाते हुए नजर आए. जो बिना मास्क के सड़कों पर दिख रहे थे, सड़क पर थूकने वालों, हेलमेट न लगाने वालों, सिग्नल जंप करने वालों पर यमराज और चित्रगुप्त की खास नजर बनी रही. ये लोक कलाकार जीवन को संकट में न डालें जैसे संवादों का उपयोग कर रहे है.

रायपुर : कोरोना के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक-चौराहों पर लोगों को जागरुक करने निकले. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान शहर भर में संचालित कर रही है. यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क नहीं पहनने वालों को आगाह कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके खुद और दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है. ये कलाकार सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है.

कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार शहर में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें लोगों को हमेशा हाथ धोने, सड़क पर न थूकने और मास्क लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को समझाया जा रहा है, साथ ही सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए इसकी भी समझाइश दी जा रही है. समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती बरतते हुए चालान काटा जा रहा.

Chitragupta and yamraj in road of raipur
सड़क पर चित्रगुप्त और यमराज

डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अभियान संचालित किया जा रहा है और कलाकारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जीवन की रक्षा के लिए पूरी जागरूकता बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

पढ़ें-SPECIAL: गुटखा-तंबाखू से सेहत खराब होने का ही नहीं कोरोना संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

नियमों का पालन करने का आग्रह

स्मार्ट सिटी रायपुर में यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकारों की चार टीम रोज चौक-चौराहों, शॉपिंग मॉल, उद्यानों में घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगी. आज कलेक्ट्रेट चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग पर यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार घूम-घूम कर लोगों को समझाते हुए नजर आए. जो बिना मास्क के सड़कों पर दिख रहे थे, सड़क पर थूकने वालों, हेलमेट न लगाने वालों, सिग्नल जंप करने वालों पर यमराज और चित्रगुप्त की खास नजर बनी रही. ये लोक कलाकार जीवन को संकट में न डालें जैसे संवादों का उपयोग कर रहे है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.