रायपुरः प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित पूरे भारतवर्ष में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कोरोना की वजह से लगभग 2 साल तक व्यापार एक तरह से चौपट हो गया था लेकिन इस साल बाजार में रौनक बढ़ने के साथ ही व्यापार अपने पूरे शबाब पर नजर आया. वह सराफा बाजार, कपड़े का बाजार, बर्तन का बाजार या फिर होम एप्लायंस का बाजार हर जगह पर लोगों में सामान की खरीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिला. लोग अपनी पसंद और बजट के अनुसार हर तरह की सामान की खरीदारी करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: दीपावली 2021: दिवाली की रात छिपकली दिखने पर हो सकता है बड़ा धन लाभ
सराफा बाजार में 500 करोड़ रुपए के व्यापार होने की संभावना
धनतेरस के दिन शहर के सभी बाजारों में भीड़ देखने को मिली. सराफा बाजार की बात करें तो लोग सोने- चांदी के जेवर बड़े उत्साह के साथ खरीदते नजर आए. कोरोना की वजह से लगभग 2 साल तक सराफा बाजार भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों को इस बार कारोबार की अच्छी उम्मीद जगी है. पूरे प्रदेश में सराफा की लगभग 5,500 दुकानें हैं. अकेले राजधानी रायपुर में सराफा की 1,500 दुकानें हैं. जहां पर सोने और चांदी के जेवर खरीदे जा सकते हैं. धनतेरस पर पूरे प्रदेश में एक अनुमान के मुताबिक लगभग 500 करोड़ रुपए के व्यापार होने की संभावना है. जबकि राजधानी में एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर्व पर 300 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद सर्राफा व्यापारियों को है.
होम एप्लायंस के 300 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद
इस बार कोरोना संक्रमण की दर कम होने के कारण पितृ पक्ष के बाद से लोगों ने बाजार में खरीदी शुरू कर दी है. धनतेरस पर होम एप्लायंस के बाजार की बात करें तो लोग जमकर एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और दूसरी तरह की चीजों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. कोरोना कम होने के कारण बाजार में भीड़ नजर आ रही है. पूरे प्रदेश में होम एप्लायंस की छोटी-बड़ी दुकानें मिलाकर लगभग 2,500 दुकानें हैं. राजधानी रायपुर में इसकी अनुमानित संख्या 150 है. धनतेरस पर्व पर होम एप्लायंस की अनुमानित बिक्री पूरे प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपए की होने की उम्मीद दुकानदारों को है. राजधानी रायपुर में 50 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद होम एप्लायंस के कारोबारियों को है.
5 करोड़ रुपए के बर्तन के व्यापार की संभावना
कोरोना के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हर तरह के उद्योग धंधे और व्यापार प्रभावित होने के साथ ही चौपट हो गए थे. जिसके बाद इस साल दीपावली में दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस पर्व पर सभी तरह के मार्केट में रौनक और भीड़भाड़ अपने पूरे शबाब पर है. बात अगर बर्तन कारोबार की करें तो पूरे प्रदेश में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 1500 दुकाने हैं. अकेले राजधानी में बर्तन की लगभग 400 दुकानें हैं. पूरे प्रदेश में बर्तन के कारोबार की बात करें तो धनतेरस पर्व में अनुमानित 5 करोड़ रुपए के व्यापार होने की उम्मीद है. राजधानी रायपुर में अनुमानित 1 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद बर्तन दुकानदारों को है.
कपड़ा व्यापार
साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी बाजार को काफी हद तक प्रभावित किया. लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद बाजार फिर एक बार गुलजार हो गया है. आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. कपड़े खरीदना भी लोग शुभ मानते हैं. पूरे प्रदेश में छोटी बड़ी कपड़े की दुकान मिलाकर लगभग 40 हजार कपड़ा दुकान है. जिसमें से अकेले राजधानी रायपुर में करीब 10 हजार कपड़े की दुकानें हैं. जहां पर आज भीड़ देखने को मिली कपड़ा कारोबारियों को धनतेरस पर्व पर पूरे प्रदेश में एक अनुमान के मुताबिक 25 करोड़ रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है. राजधानी रायपुर लगभग 5 करोड़ रुपए के कपड़ा कारोबार होने की उम्मीद कपड़ा व्यवसायियों को है.