रायपुर : देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है. शासन-प्रशासन आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाने में लगा हुआ है. बीमारी की वजह से ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स में दवाइयों के रेट में इजाफा देखने के मिला है. ऐसे वक्त में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आमजन को कम दाम में दवाइयां उपलब्ध करा रहा है.
इस विषय पर हमने लोगों से बात की, उनका कहना है कि 'वे दवाइयां हमेशा से औषधि केंद्र से ही लेते हैं. क्योंकि दूसरे मेडिकल स्टोर्स के अपेक्षा यहां पर दवाइयां 60 से 70 फीसदी कम कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं'. लोगों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुलने से राहत की सांस ली है.