रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में विरोध शुरू हो गया है. काली माता वार्ड में पूर्व पार्षद को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान महिलाओं ने रमन सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की.
पढ़ें: निकाय चुनावों के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख कल
दरअसल, प्रमोद साहू पिछले 15 साल से कालीमाता वार्ड से पार्षद रहे हैं,जिन्हें इस साल टिकट नहीं दिया गया, उनकी जगह संजय श्रीवास्तव को टिकट दे दिया गया, जिसके विरोध में वार्ड के लोगों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के घर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.