ETV Bharat / state

रायपुर : पेंशनर्स महासंघ का राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर दीप जलाने का आह्वान

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:52 PM IST

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर अपने-अपने घरों में रहते हुए दीप जलाने का आह्वान किया है. इसके तहत 5 अगस्त को शाम 7 बजे पेंशनर्स महासंघ के लोग घर-घर दीया जलाकर राष्ट्रीय उत्सव मनाएंगे.

pensioners-federation-calls-for-lighting-lamps-on-ram-mandir-foundation-stone-program
पेंशनर्स महासंघ ने राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम पर दीप जलाने का किया आह्वान

रायपुर: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की ओर से अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दिन यानी 5 अगस्त को देश भर में खुशी मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश के आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर भी राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के आयोजित और निर्देशित कार्यक्रम के मुताबिक अपने-अपने स्थान पर रहते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक शाम 7 बजे घर-घर दीया जलाकर राष्ट्रीय उत्सव मनाने का फैसला लिया गया है.

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने बताया है कि राममंदिर के निर्माण के लिए करीब 500 सालों के संघर्ष के बाद यह अवसर आया है. इसके लिए हजारों राम भक्तों ने अपनी शहादत भी दी है, तब जाकर करीब 130 सालों के न्यायिक संघर्ष और फैसले के बाद यह राष्ट्रीय गौरव का अवसर मिला है. 5 अगस्त को राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर के शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने दी जानकारी

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए साल 1990 और 1992 में कार सेवा आंदोलन में कई पेंशनरों ने उस समय शासकीय सेवा में रहते हुए भी प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया था,जिसके संस्मरण आज भी उनके जेहन में हैं. वे आज उल्लास से भरे हुए हैं. उनका संघर्ष आज फलीभूत होने जा रहा है.

पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ से जुड़े सभी पेंशनर गांव से लेकर विकासखंड, तहसील, जिला, सम्भाग स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय उत्सव मनाने के लिए जन जागरण करेंगें. इसके लिए राजधानी रायपुर और नया रायपुर के लिए वीरेन्द्र नामदेव, द्रोपदी यादव, लोचन पांडेय, जे पी मिश्रा, आलोक पाण्डे, एस के चिलमवार, शिवशंकर गुप्ता, बी डी यादव, कलावती पाण्डे, डी के त्रिपाठी, बी के सिन्हा, सी डी दीवान, हीरालाल नामदेव, बी डी उपाध्याय, विष्णु प्रसाद तिवारी, शरद अग्रवाल, अशोक जैन, अश्वनी दुबे, उर्मिला शुक्ला, आर के नारद, डी के पांडे, सी एल चन्द्रवंशी, गुलाब राव पवार, पी एल सिंह, एम एन पाठक, एस सी भटनागर और भीमराव जाम्हले के नेतृत्व में पेंशनरों के 21 दलों का गठन किया गया है, जो पेंशनरों और दूसरे परिचितों से मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट के माध्यम से उन्हें 5 अगस्त को शाम 7 बजे दीप जलाने के लिए जनजागरण कर प्रेरित करेंगे.

रायपुर: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की ओर से अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दिन यानी 5 अगस्त को देश भर में खुशी मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश के आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर भी राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के आयोजित और निर्देशित कार्यक्रम के मुताबिक अपने-अपने स्थान पर रहते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक शाम 7 बजे घर-घर दीया जलाकर राष्ट्रीय उत्सव मनाने का फैसला लिया गया है.

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने बताया है कि राममंदिर के निर्माण के लिए करीब 500 सालों के संघर्ष के बाद यह अवसर आया है. इसके लिए हजारों राम भक्तों ने अपनी शहादत भी दी है, तब जाकर करीब 130 सालों के न्यायिक संघर्ष और फैसले के बाद यह राष्ट्रीय गौरव का अवसर मिला है. 5 अगस्त को राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर के शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने दी जानकारी

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए साल 1990 और 1992 में कार सेवा आंदोलन में कई पेंशनरों ने उस समय शासकीय सेवा में रहते हुए भी प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया था,जिसके संस्मरण आज भी उनके जेहन में हैं. वे आज उल्लास से भरे हुए हैं. उनका संघर्ष आज फलीभूत होने जा रहा है.

पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ से जुड़े सभी पेंशनर गांव से लेकर विकासखंड, तहसील, जिला, सम्भाग स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय उत्सव मनाने के लिए जन जागरण करेंगें. इसके लिए राजधानी रायपुर और नया रायपुर के लिए वीरेन्द्र नामदेव, द्रोपदी यादव, लोचन पांडेय, जे पी मिश्रा, आलोक पाण्डे, एस के चिलमवार, शिवशंकर गुप्ता, बी डी यादव, कलावती पाण्डे, डी के त्रिपाठी, बी के सिन्हा, सी डी दीवान, हीरालाल नामदेव, बी डी उपाध्याय, विष्णु प्रसाद तिवारी, शरद अग्रवाल, अशोक जैन, अश्वनी दुबे, उर्मिला शुक्ला, आर के नारद, डी के पांडे, सी एल चन्द्रवंशी, गुलाब राव पवार, पी एल सिंह, एम एन पाठक, एस सी भटनागर और भीमराव जाम्हले के नेतृत्व में पेंशनरों के 21 दलों का गठन किया गया है, जो पेंशनरों और दूसरे परिचितों से मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट के माध्यम से उन्हें 5 अगस्त को शाम 7 बजे दीप जलाने के लिए जनजागरण कर प्रेरित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.