रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का मुद्दा गरमाने लगा है. हाल ही में राजनांदगांव पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्करी का पर्दाफाश किया है. इसके बाद से मानव तस्करी के मुद्दे पर बीजेपी-ंकांग्रेस आमने-सामने है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में 50 हजार से ज्यादा बेटियां गायब हुई. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी जवाबदेही से बचने के लिए 15 साल की रट लगाए हुए हैं.
मानव तस्करी की वारदात : बलरामपुर से पीड़िता को किया किडनैप, सागर में दिया बेच
दरअसल, रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई थी. मोहन मरकाम ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा की. इस दौरान डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के मामले को लेकर विपक्ष के आरोपों और न्यायिक जांच की मांगों को लेकर मोहन मरकाम ने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है. भाजपा के आरोपों की जहां तक बात है, तो वह विधानसभा में आंकड़े ही बताते हैं कि 50 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ की बेटियां भाजपा शासनकाल में गुमशुदा हो गई. ऐसी पार्टी का हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता.
25 लड़कियों को छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था, बस को रास्ते में रोककर पुलिस ने की जांच
मानव तस्करी को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. डोंगरगढ़ में मानव तस्करी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये लोग अपनी जवाबदेही से बचने के लिए 15 साल की रट लगा रखे हैं. मानव तस्करी जैसे गम्भीर मामले को लेकर भी पिछली सरकार के बजाय वर्तमान सरकार स्थिति पर गंभीरता से विचार कर रही है.
सूरजपुर: तमिलनाडु ले जा रहे 52 मजदूरों को रिहा कराया गया, एक बार फिर मानव तस्कर गिरोह हुआ सक्रिय
राजनांदगांव पुलिस ने मानव तस्करों का किया था पर्दाफाश
बता दें कि राजनांदगांव पुलिस ने 23 नंवबर को अंतरराज्यीय मानव तस्करी का पर्दाफाश किया था. 3 महीने से अपहरणकर्ताओं के चुंगल में रही महिला ने पुलिस के सामने खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चारों आरोपी महिलाओं की तस्करी करते थे, पहले अपने झांसे में लेते थे. इसके बाद अपहरण कर लेते थे. इतना ही नहीं महिलाओं को दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देते थे.
महिलाओं का अपहरण कर दूसरे राज्यों में बेचते थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि गिरोह की एक महिला ने उससे पहले दोस्ती की और फिर मॉर्निंग वॉक के दौरान उसे पीने के लिए पानी दिया गया. पानी पीते ही वह बेहोश हो गई. पीड़िता ने बताया कि उसे जब होश आया तो वह अपने आप को अन्य चार लड़कियों के साथ कार में रायपुर में पाई गई. पीड़िता के साथ उसके बच्चे का भी अपहरण कर साथ में लाया गया था. इस मामले में पीड़िता के पति ने पत्नी और बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट 10 सितंबर को डोंगरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी.
मानव तस्करी की वारदात : बलरामपुर से पीड़िता को किया किडनैप, सागर में दिया बेच
पीड़िता को फ्लाइट से ले जाया गया दिल्ली
अपहरणकर्ता पीड़िता और उसके बच्चे को लेकर दिल्ली गए थे. पुलिस ने बताया कि वह सभी को फ्लाइट के माध्यम से रायपुर से दिल्ली लेकर गए. वहां से कार से हरियाणा लेकर गए. हरियाणा के सिंघाना में किराए के मकान में सबको अलग-अलग रूम में रखा गया. इसके बाद महिला की दो अलग-अलग व्यक्तियों से शादी कराई गई. अपहरणकर्ताओं की शिकार हुई महिला ने बताया कि सिंघाना में उनकी पहली शादी हरियाणा के पीलोद में सुरेश से 1 लाख रुपये लेकर कराई गई.
25 लड़कियों को छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था, बस को रास्ते में रोककर पुलिस ने की जांच
लुहारों थाना में दर्ज कराई FIR
पीड़िता ने बताया कि 2 दिन के भीतर मौका पाते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन अपहरणकर्ताओं के पकड़ में आते ही उन लोगों ने उसे हरियाणा के लुहारों निवासी राजेश से दूसरी शादी डेढ़ लाख रुपए लेकर करा दी. इस दौरान उसका 4 साल का बेटा भी साथ में था. मौका पाते ही वह लुहारों थाना पहुंचकर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. वहां से उसे पूरी सुरक्षा के साथ दुर्ग भेजा गया.
दुर्ग से महिला का पति उसे डोंगरगढ़ लाया. डोगरगढ़ थाना पहुंचकर पति-पत्नी ने अपहरणकर्ता शाजदा निवासी जुनैद खान, शुभम, सलमान समेत एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस हरियाणा जाने की तैयारी कर रही है. जहां अपहरण से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.