रायपुर/हैदराबाद: पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट समझ गया है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से एक राजनीतिक प्रतिशोध है. इसलिए, कोर्ट उन पर भारी पड़ा और पवन खेड़ा को तत्काल राहत दी गई.
-
Supreme Court has understood that this is a political vendetta by Narendra Modi Govt and therefore, the Court came heavily on them and immediate relief to Pawan Khera has been granted: V Narayanasamy, former CM of Puducherry on #Pawan_Khera pic.twitter.com/W6wjxmqQ3A
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Supreme Court has understood that this is a political vendetta by Narendra Modi Govt and therefore, the Court came heavily on them and immediate relief to Pawan Khera has been granted: V Narayanasamy, former CM of Puducherry on #Pawan_Khera pic.twitter.com/W6wjxmqQ3A
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023Supreme Court has understood that this is a political vendetta by Narendra Modi Govt and therefore, the Court came heavily on them and immediate relief to Pawan Khera has been granted: V Narayanasamy, former CM of Puducherry on #Pawan_Khera pic.twitter.com/W6wjxmqQ3A
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023
दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या हुआ: कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया. खेड़ा रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दूसरे नेताओं के साथ रायपुर आ रहे थे. फ्लाइट से उतारे जाने के बाद पवन खेड़ा समेत दूसरे कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध जताया. फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वे सभी भी विमान से उतर गए. कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर नारा लगा रहे हैं 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी'.
पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोका: पवन खेड़ा ने बताया "मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है."
-
मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJ
">मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJमुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJ
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस का धरना: कांग्रेस नेताओं ने बताया ''हम सभी इंडिगो फ्लाइट से रायपुर जा रहे थे. इस फ्लाइट में हमारे कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के हैड पवन खेड़ा, जनरल सेक्रेट्री वेणुगोपाल समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे. जब हम लोग चलने वाले थे तभी पता चला कि पवन खेड़ा को यह कहकर उतारा गया कि आपका बैग एक्सचेंज हो गया जबकि उनका कोई चेक इन बैग नहीं था. नीचे आने पर बताया गया कि उन्हें डिप्लेन किया गया.सीआईएसफ के कोई डीएसपी आएंगे और उन्हें कोई नोटिस सर्व करेंगे. ''
-
पवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया?
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/PqUVYG0QKK
">पवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया?
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/PqUVYG0QKKपवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है।
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया?
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/PqUVYG0QKK
कांग्रेस का यह भी कहना है कि ''यह मनमानी, तानाशाही नहीं तो क्या है? क्या अब आप लोगों को फ्लाइट से जाने से रोकेंगे? आपने पहले ईडी रेड कराकर हमारे अधिवेशन में व्यवधान डाला. अब आप हमारे नेता को डिप्लेन कर रहे हैं. उन्होंने कौनसा ऐसा गलत काम किया है, जिसके लिए ये कार्रवाई की जा रही है. किन धाराओं के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. ये बताना होगा. जबतक ये हवाईजहाज पवन खेड़ा समेत तमाम नेताओं को लेकर नहीं उड़ता है तबतक हम यहां डटे रहेंगे. यह तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं है.''
छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का अधिवेशन है. कांग्रेस के अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापा भी मारा है. अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी से छत्तीसगढ़ की सियासत पहले ही गर्माई हुई है. अब पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोकने पर कांग्रेस नेताओं में गुस्सा है.