ETV Bharat / state

पौधा तुंहर दुआर: नीम, आम और गुलमोहर की डिमांड

पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत वन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर पौधों के लिए काफी डिमांड आ रही है. हर रोज करीब 5 सौ लोगों के मैसेज आ रहे हैं.

paudha-tunhar-duar-yojana-lot-of-demand-for-plants-on-the-whatsapp-number-of-the-forest-department-in-raipur
पौधा तुंहर दुआर
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:51 PM IST

रायपुर: वन विभाग की ओर से शहर को हरा भरा करने और वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से 'पौधा तुंहर दुआर योजना' (paudha tunhar duar yojana) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत वन विभाग ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप करने से विभाग की टीम लोगों के घरों तक पौधा पहुंचाने का काम कर रही है. रायपुरियंस 'पौधा तुंहर दुआर' योजना में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. हर रोज विभाग को 500 के करीब मैसेज आ रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोग नीम, आम और गुलमोहर के पौधों की डिमांड कर रहे हैं.

paudha tunhar duar yojana lot of demand for plants on the WhatsApp number of the Forest Department in raipur.
पौधा तुंहर दुआर

लोगों को घर बैठे मिल रहे पौधे

वन विभाग की ओर से 'पौधा तुंहर दुआर' योजना की शुरुआत 26 जून को की गई. इसके लिए विभाग की तरफ से जारी किए गए watsapp नंबर (7587011614) पर अब तक 3400 से ज्यादा मैसेज आ चुके हैं. इसमें से 3 हजार लोगों को पौधे वितरित किये भी जा चुके हैं. रायपुर वन मंडल पहला ऐसा मंडल है, जो व्हाट्सएप्प के माध्यम से लोगों को पौधे वितरित कर रहा है. इससे अब लोगों को नर्सरी या अन्य जगहों पर पौधे के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोग खुद से ही वन विभाग के watsapp नंबर पर मैसेज कर रहे हैं. जिससे 24 घंटे के अंदर ही उन्हें घर बैठे पौधे मिल जा रहे हैं.

paudha tunhar duar yojana lot of demand for plants on the WhatsApp number of the Forest Department in raipur.
रायपुर DFO विश्वेश कुमार

ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह का हरियाली के जरिए संदेश: 'बेटी है तो जहान है, पेड़ है तो जान है'



पौधों के लिए रोजाना 500 लोगों के आ रहे मैसेज

रायपुर DFO विश्वेश कुमार ने बताया कि रायपुर नगर निगम में 'पौधा तुंहर दुआर' योजना के माध्यम से लोगों तक पौघे पहुंचाने के लिए दो विशेष गाड़ियां लगाई गई है. जिसके माध्यम से जो भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर मैसेज करता है, उन्हें 24 घंटे के भीतर उनके घरों तक पौधे पहुंचाए जाते है. जिसमें ज्यादातर लोग फलदार पौधे जैसे आम, कटहल, जामुन, मुनगा, इमारती और छायादार पौधों में पीपल, नीम, बरगद, खम्हार की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही फूलदार पौधों में गुलमोहर, कचनार जैसे पौधों के मैसेज व्हाट्सअप पर ज्यादा आ रहे हैं.

पहले हेल्पलाइन नंबर में आ रही थी दिक्कतें

पौधे वितरण करने के लिए पिछले साल भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. तब ज्यादातर फोन रात या फिर सुबह के समय आता था. फोन में कई बार पता लिखने में गड़बड़ी हो जाती थी. इसके साथ ही फोन ना लगने की भी शिकायत आ रही थी. इसे देखते हुए वन विभाग ने इस साल व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, ताकि कभी भी मैसेज कर के पौधों की मांग की जा सके.

2 लाख 23 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

बरसात के मौसम में ज्यादातर लोग पौधरोपण का काम करते हैं. बहुत से लोग अपने घरों पर फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपते हैं. वन विभाग की तरफ से भी हर साल पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. ऐसे में इस साल रायपुर वन मंडल ने राजधानी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में करीब 2 लाख 23 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है, ताकि राजधानी को हरा-भरा किया जा सके और लोगों को भी पौधे के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत ना पड़े.

रायपुर: वन विभाग की ओर से शहर को हरा भरा करने और वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से 'पौधा तुंहर दुआर योजना' (paudha tunhar duar yojana) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत वन विभाग ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप करने से विभाग की टीम लोगों के घरों तक पौधा पहुंचाने का काम कर रही है. रायपुरियंस 'पौधा तुंहर दुआर' योजना में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. हर रोज विभाग को 500 के करीब मैसेज आ रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोग नीम, आम और गुलमोहर के पौधों की डिमांड कर रहे हैं.

paudha tunhar duar yojana lot of demand for plants on the WhatsApp number of the Forest Department in raipur.
पौधा तुंहर दुआर

लोगों को घर बैठे मिल रहे पौधे

वन विभाग की ओर से 'पौधा तुंहर दुआर' योजना की शुरुआत 26 जून को की गई. इसके लिए विभाग की तरफ से जारी किए गए watsapp नंबर (7587011614) पर अब तक 3400 से ज्यादा मैसेज आ चुके हैं. इसमें से 3 हजार लोगों को पौधे वितरित किये भी जा चुके हैं. रायपुर वन मंडल पहला ऐसा मंडल है, जो व्हाट्सएप्प के माध्यम से लोगों को पौधे वितरित कर रहा है. इससे अब लोगों को नर्सरी या अन्य जगहों पर पौधे के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोग खुद से ही वन विभाग के watsapp नंबर पर मैसेज कर रहे हैं. जिससे 24 घंटे के अंदर ही उन्हें घर बैठे पौधे मिल जा रहे हैं.

paudha tunhar duar yojana lot of demand for plants on the WhatsApp number of the Forest Department in raipur.
रायपुर DFO विश्वेश कुमार

ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह का हरियाली के जरिए संदेश: 'बेटी है तो जहान है, पेड़ है तो जान है'



पौधों के लिए रोजाना 500 लोगों के आ रहे मैसेज

रायपुर DFO विश्वेश कुमार ने बताया कि रायपुर नगर निगम में 'पौधा तुंहर दुआर' योजना के माध्यम से लोगों तक पौघे पहुंचाने के लिए दो विशेष गाड़ियां लगाई गई है. जिसके माध्यम से जो भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर मैसेज करता है, उन्हें 24 घंटे के भीतर उनके घरों तक पौधे पहुंचाए जाते है. जिसमें ज्यादातर लोग फलदार पौधे जैसे आम, कटहल, जामुन, मुनगा, इमारती और छायादार पौधों में पीपल, नीम, बरगद, खम्हार की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही फूलदार पौधों में गुलमोहर, कचनार जैसे पौधों के मैसेज व्हाट्सअप पर ज्यादा आ रहे हैं.

पहले हेल्पलाइन नंबर में आ रही थी दिक्कतें

पौधे वितरण करने के लिए पिछले साल भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. तब ज्यादातर फोन रात या फिर सुबह के समय आता था. फोन में कई बार पता लिखने में गड़बड़ी हो जाती थी. इसके साथ ही फोन ना लगने की भी शिकायत आ रही थी. इसे देखते हुए वन विभाग ने इस साल व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, ताकि कभी भी मैसेज कर के पौधों की मांग की जा सके.

2 लाख 23 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

बरसात के मौसम में ज्यादातर लोग पौधरोपण का काम करते हैं. बहुत से लोग अपने घरों पर फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपते हैं. वन विभाग की तरफ से भी हर साल पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. ऐसे में इस साल रायपुर वन मंडल ने राजधानी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में करीब 2 लाख 23 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है, ताकि राजधानी को हरा-भरा किया जा सके और लोगों को भी पौधे के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत ना पड़े.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.