ETV Bharat / state

रायपुर में लंबे वक्त से खांसी की समस्या से जूझ रहे मरीज, जानिए क्या है इसके प्रमुख लक्ष्ण - इन्फ्लूएंजा का इन्फेक्शन

प्रदेश में बार-बार मौसम बदलने की वजह से वायरल फीवर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. जिससे लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

cough problem
खांसी की समस्या
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 3:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. लेकिन बार-बार मौसम बदलने की वजह से वायरल फीवर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. पहले अमूमन बुखार, सर्दी, खांसी 3 से 4 दिन में ठीक हो जाती थी. लेकिन वायरल फीवर, दोबारा पैर पसार रहा है. जिसमें 6 से 7 दिन तक लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है.

खांसी की समस्या और उससे बचाव

वायरल फीवर से आती है खांसी

कई पेशेंट ऐसे आ रहे हैं जिन्हें पहले वायरल फीवर था और वायरल ठीक हो जाने के बाद भी सर्दी, खांसी ठीक नहीं हो रही है. रोजाना ओपीडी में 80 के आसपास मरीज इस समस्या को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने मेकाहारा रेस्पिरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट (Mekahara Respiratory Medicine Department) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवी ज्योति दास से खास बातचीत की.

मेकाहारा रेस्पिरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवी ज्योति दास ने बताया कि अभी बहुत सारे मरीज ऐसे आ रहे हैं जिन्हें सर्दी, खांसी, गले में खींच खींच है. बहुत सारे लोग ऐसे भी आ रहे हैं जिनको गले में बलगम और छाती में दर्द की शिकायत है. पहले सब का कोरोना टेस्ट किया जाता है और ज्यादातर लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ रहा है. यह किसी और तरह का वायरस है जैसे हम लोग देखें तो जो कॉमन कोल्ड होता है वह राइनोवायरस से होता है. एक होता है फ्लू जो कि इनफ्लुएंजा वायरस से होता है, वह भी मरीजों में हो सकता है. तो अगर आपको सर्दी खांसी है और चार-पांच दिन में वह ठीक नहीं होता है तो आपको अपने डॉक्टर से जल्दी सलाह करनी चाहिए. क्योंकि बाद में यह सीवियर होने का चांस थोड़ा ज्यादा रहता है.

cough problem
अस्पताल पहुंच रहे मरीज

सरगुजा में छोटे बच्चों में वायरल का प्रकोप, जानें कैसे रखें सावधानी

बुखार, सर्दी ठीक हो जाने के बाद भी मरीज लंबे समय तक खासी की समस्या से जूझ रहे हैं. डॉक्टर देख रहे हैं कि बहुत सारे पोस्ट कोविड मरीजों में अभी इन्फ्लूएंजा का इन्फेक्शन (Influenza Infection) फिर आ रहा है. फ्लू का भी इंफेक्शन काफी देखने को मिला है. शुरुआत में तो बुखार सर्दी खांसी तीनों रह रही है. बाद में बुखार और सर्दी ठीक हो जा रही है. लेकिन खासी लगातार काफी दिनों तक बना रह रहा है और कई बार वह बलगम वाली खांसी भी रहती है तो वह पेशेंट के लिए थोड़ा प्रॉब्लम हो जाता है.

वायरल में एंटीबायोटिक नहीं करती है काम

कॉमन कोल्ड की बात करें जो राइनोवायरस होता है उसमें अगर फीवर है तो पेरासिटामोल फौरन ले सकते हैं. एंटीबायोटिक दवाइयां ना ले क्योंकि इस सारे वायरस इसमें एंटीबायोटिक ज्यादा असर नहीं करती है. जब तक उसमें वैक्टीरिया का इन्फेक्शन नॉर्मल ना हो. अगर बुखार है तो वह दो-तीन दिन में ठीक हो जाता है. उसके लिए आप स्टीम ले सकते हैं. गागल कर सकते हैं.

इनफ्लुएंजा नॉर्मल से थोड़ा सीवियर होने का चांस ज्यादा रहता है. उसी का एक टाइप होता है स्वाइन फ्लू जोकि कभी-कभी बहुत सीवियर हो जाता है तो अगर आपकी सर्दी खांसी चार-पांच दिन में ठीक नहीं हो रही है यह आपको बहुत ज्यादा बलगम आ रहा है और छाती में दर्द है या बुखार चार-पांच दिन से ज्यादा है तो इन सब सिचुएशन में आप अपने डॉक्टर को जल्दी दिखाएं क्योंकि इसमें या तो आपको बैक्टीरिया इंफेक्शन और आपके छाती में निमोनिया हो सकता है और यह सीवियर हो सकता है इसलिए अगर चार-पांच दिन से ज्यादा सिम्टम्स आपके में रहते हैं तो आपने डॉक्टर को जल्दी आप दिखाएं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. लेकिन बार-बार मौसम बदलने की वजह से वायरल फीवर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. पहले अमूमन बुखार, सर्दी, खांसी 3 से 4 दिन में ठीक हो जाती थी. लेकिन वायरल फीवर, दोबारा पैर पसार रहा है. जिसमें 6 से 7 दिन तक लोगों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है.

खांसी की समस्या और उससे बचाव

वायरल फीवर से आती है खांसी

कई पेशेंट ऐसे आ रहे हैं जिन्हें पहले वायरल फीवर था और वायरल ठीक हो जाने के बाद भी सर्दी, खांसी ठीक नहीं हो रही है. रोजाना ओपीडी में 80 के आसपास मरीज इस समस्या को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत ने मेकाहारा रेस्पिरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट (Mekahara Respiratory Medicine Department) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवी ज्योति दास से खास बातचीत की.

मेकाहारा रेस्पिरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवी ज्योति दास ने बताया कि अभी बहुत सारे मरीज ऐसे आ रहे हैं जिन्हें सर्दी, खांसी, गले में खींच खींच है. बहुत सारे लोग ऐसे भी आ रहे हैं जिनको गले में बलगम और छाती में दर्द की शिकायत है. पहले सब का कोरोना टेस्ट किया जाता है और ज्यादातर लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ रहा है. यह किसी और तरह का वायरस है जैसे हम लोग देखें तो जो कॉमन कोल्ड होता है वह राइनोवायरस से होता है. एक होता है फ्लू जो कि इनफ्लुएंजा वायरस से होता है, वह भी मरीजों में हो सकता है. तो अगर आपको सर्दी खांसी है और चार-पांच दिन में वह ठीक नहीं होता है तो आपको अपने डॉक्टर से जल्दी सलाह करनी चाहिए. क्योंकि बाद में यह सीवियर होने का चांस थोड़ा ज्यादा रहता है.

cough problem
अस्पताल पहुंच रहे मरीज

सरगुजा में छोटे बच्चों में वायरल का प्रकोप, जानें कैसे रखें सावधानी

बुखार, सर्दी ठीक हो जाने के बाद भी मरीज लंबे समय तक खासी की समस्या से जूझ रहे हैं. डॉक्टर देख रहे हैं कि बहुत सारे पोस्ट कोविड मरीजों में अभी इन्फ्लूएंजा का इन्फेक्शन (Influenza Infection) फिर आ रहा है. फ्लू का भी इंफेक्शन काफी देखने को मिला है. शुरुआत में तो बुखार सर्दी खांसी तीनों रह रही है. बाद में बुखार और सर्दी ठीक हो जा रही है. लेकिन खासी लगातार काफी दिनों तक बना रह रहा है और कई बार वह बलगम वाली खांसी भी रहती है तो वह पेशेंट के लिए थोड़ा प्रॉब्लम हो जाता है.

वायरल में एंटीबायोटिक नहीं करती है काम

कॉमन कोल्ड की बात करें जो राइनोवायरस होता है उसमें अगर फीवर है तो पेरासिटामोल फौरन ले सकते हैं. एंटीबायोटिक दवाइयां ना ले क्योंकि इस सारे वायरस इसमें एंटीबायोटिक ज्यादा असर नहीं करती है. जब तक उसमें वैक्टीरिया का इन्फेक्शन नॉर्मल ना हो. अगर बुखार है तो वह दो-तीन दिन में ठीक हो जाता है. उसके लिए आप स्टीम ले सकते हैं. गागल कर सकते हैं.

इनफ्लुएंजा नॉर्मल से थोड़ा सीवियर होने का चांस ज्यादा रहता है. उसी का एक टाइप होता है स्वाइन फ्लू जोकि कभी-कभी बहुत सीवियर हो जाता है तो अगर आपकी सर्दी खांसी चार-पांच दिन में ठीक नहीं हो रही है यह आपको बहुत ज्यादा बलगम आ रहा है और छाती में दर्द है या बुखार चार-पांच दिन से ज्यादा है तो इन सब सिचुएशन में आप अपने डॉक्टर को जल्दी दिखाएं क्योंकि इसमें या तो आपको बैक्टीरिया इंफेक्शन और आपके छाती में निमोनिया हो सकता है और यह सीवियर हो सकता है इसलिए अगर चार-पांच दिन से ज्यादा सिम्टम्स आपके में रहते हैं तो आपने डॉक्टर को जल्दी आप दिखाएं.

Last Updated : Oct 21, 2021, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.