रायपुर: छत्तीसगढ़ की तारीफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों को लेकर हो रही है. एक तरफ जहां एम्स मिसाल पेश कर रहा है , वहीं प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से मरीजों के परिजनों की परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. मेकाहारा को सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार कर रही है. जिसके लिए जनरल वार्ड के मरीजों को इलाज और सर्जरी करने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही ऑपरेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है. लॉक डाउन होने की वजह से मरीज और उनके परिजनों को घर जाने में परेशानी हो रही है. लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
कई ऑपरेशन और सर्जरी के डेट आगे बढ़ाने के बाद मरीजों को समय से पहले डिस्चार्ज कर दिया गया है. लॉकडाउन की स्थिति में डिस्चार्ज होने के बाद इन मरीजों के सामने सकुशल घर लौटने की चुनौती बन गई है. वहीं सरकार की लापरवाही का आलम ये है कि मरीजों को घर तक पहुंचाने का साधन महैया नहीं करा पा रही है.
'घर जाने के लिए नहीं हैं पैसे'
मरीजों का कहना है कि उनके पास अब न खाने के लिए पैसे हैं और न ही घर लौटने के लिए कोई साधन. कोंडागांव से सोनू यादव अपने पिता के कैंसर का इलाज करवाने मेकाहारा आए थे, जिनकी सर्जरी हो चुकी है. अस्पताल ने उन्हें समय से पहले डिस्चार्ज कर दिया है, लेकिन वे लोग अभी घर नहीं जा पा रहे हैं. सोनू ने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है, वहीं प्राइवेट गाड़ियां 12 हजार की मांग कर रही हैं. सोनू ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है, जिससे वह अपने घर लौट सके. लॉकडाउन होने की वजह से गाड़ी वाले भी दोगुना किराया ले रहे हैं. सोनू का कहना है कि अस्पताल प्रबंधक ने एम्बुलेंस से घर पहुंचने की बात कही थी. लेकिन अभी तक ऐसी कोई पहल देखने को नहीं मिली है.
बता दें कि प्रदेश के मरीजों के लिए सरकार 108 की व्यवस्था करवा रही है, लेकिन मेकाहारा अस्पताल में ऐसे भी मरीज हैं, जहां दूसरे राज्यों से भी मरीज आते हैं. कई मरीज मध्यप्रदेश के अनुपूरक अमरकंटक से आएं हैं. उनके पास न तो 108 से जाने की सुविधा है और न ही इतने पैसे हैं कि वे प्राइवेट गाड़ी से घर जा सके.
दूसरे राज्य के मरीज भी फंसे
अमरकंटक से अपनी माता का इलाज करने पहुंची शारदा बघेल बताती हैं कि कोरोना के चलते उनकी मां का ऑपरेशन टल गया है. इस बीच लाॅकडाउन लग गया, तब से अस्पाताल में है. डॉक्टर ने अब घर जाने के लिए कह दिया है, लेकिन जाने का कोई साधन नहीं है. दूसरे राज्य से होने से उन्हें लंबे समय तक प्रदेश में रुकना पड़ सकता है. शारदा सरकार से घर जाने के लिए गुहार लगा रही है. शारदा बताती हैं कि उनकी मां और वो मेकाहारा अकेले ही आए थे. यहां उनका कोई परिचित भी नहीं रहता. अब सोचने वाली बात यह है कि अब वो जाएं भी तो कहां जाएं.
सरकार की लापरवाही
अमरकंटक से ही आई शशि मोंगरे कैंसर का इलाज करवाने आई थी. शशि पिछले डेढ़ माह से मेकाहारा में भर्ती थी, लेकिन अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनका कहना है कि वो इस वक्त यहां अकेली हैं. लॉकडाउन के कारण घर से भी कोई उन्हें लेने नहीं आ पा रहा है. अब उनके सामने घर जाने की समस्या खड़ी हो गई है. उनके अलावा भी वार्ड में कई ऐसे मरीज हैं, जो घर जाने के लिए किसी न किसी इंतजाम में लगे हैं. वे लोग भी दूसरे राज्यों से हैं और यहां फंसे हुए हैं.
डिस्चार्ज के बाद जाएं तो जाएं कहां
अनूपपुर से अपना इलाज करवाने आए सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के कारण उनका ऑपरेशन टल गया है. अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जाएं तो कहां जाएं. द्विवेदी ने सरकार से अपील की है कि वो उनकी मदद करें.
हम करेंगे सभी के लिए व्यवस्था: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी. प्रदेश के लिए 108 की सुविधा है, लेकिन जो बाहर से आएं हैं, वो लॉकडाउन के कारण जा भी नहीं पाएंगे. ऐसे में वो ट्रांसपोर्टर से बात करेंगे, जो उन्हें उचित रेट में उन्हें छोड़ आए. मरीजों के लिए हर मुमकिन व्यवस्था की जाएगी.