रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में बुधवार को पठान मूवी के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में पठान मूवी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी नजर आई. लोगों ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि "यह देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्म है, किसी भी तरह से इस फिल्म में कहीं पर कोई आपत्तिजनक सीन नहीं दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि इस फिल्म में भगवा का अपमान किया गया है.
पठान मूवी देखने उमड़ी भीड़: सिनेमाहॉल के मैनेजर रोहित शर्मा ने बताया कि "यहां पर सुबह से लेकर देर रात तक 17 शो का आयोजन होना है. इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. फिल्म सुबह 8:15 बजे से लेकर रात्रि 11:15 बजे तक दिखाई जाएंगी." पठान मूवी को लेकर उन्होंने बताया कि "सुबह से लेकर दोपहर तक अच्छा फीडबैक भी मिला है. इस फिल्म में कहीं पर भी नकारात्मक या आपत्तिजनक चीजों को नहीं दिखाया गया. दोपहर के समय फिल्म को देखने के लिए परिवार सहित लोग पहुंच रहे हैं."
पठान मूवी के विरोध को दर्शकों ने खारिज किया: पठान मूवी का शो खत्म होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला. पठान मूवी देखने के बाद दर्शक गुलशन ने बताया कि "यह फिल्म बहुत अच्छी है और इसमें देश भक्ति के बारे में बताया गया है. सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. गुरुवार को गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. ऐसे में इस फिल्म को लोगों को जरूर देखना चाहिए, लेटेस्ट में हुई घटनाओं को इस फिल्म में दिखाया गया है. हिंदू संगठनों द्वारा किए गए विरोध को दर्शक ने सिरे से खारिज कर दिया."
सनातन धर्म के अपमान का लगाया आरोप: राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष भीम साहू ने कहा कि "यह सनातन धर्म का अपमान है. पठान फिल्म में भगवा वस्त्र में दीपिका पादुकोण को बेशर्म रंग के गाने में दिखाया गया था. उसके बाद इस गाने को काट छांट करने के बाद फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. जिससे सनातनी धर्म का अपमान हुआ है. सनातन धर्म को टारगेट करने का काम किया जा रहा है. बॉलीवुड के लोग हिंदुस्तान के लोगों की ताकत जानते हैं, बावजूद इसके इस तरह का फिल्में बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: pathan controversy : देश के कई राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में पठान का विरोध, दुर्ग में शो रुके, जलाए गए पोस्टर
गुरुवार को उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी: बजरंग दल ने बॉलीवुड वालों को बेशर्म बताया और कहा कि "आज हमने बैनर पोस्टर हटाने के साथ ही फिल्म को बंद करने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो गुरुवार को उग्र प्रदर्शन सिनेमाघरों में किया जाएगा."
आपत्तिजनक सीन दिखाने पर शिवसेना करेगी विरोध: शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा का कहना है कि "ट्रेलर के विरोध के बाद गाने से उस सीन को काट दिया गया है. इसलिए शिवसेना की तरप से कोई भी विरोध या प्रदर्शन नहीं किया गया. हम फिल्म पठान को देखने के बाद अगर उसमें कोई आपत्तिजनक सीन दिखाई देगा, तो जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन किया जाएगा."
सिनेमाघरों में अलर्ट मोड पर पुलिस: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि "फिल्म पठान के रिलीज होने के बाद पुलिस के अधिकारी और जवानों को सभी सिनेमाघरों में अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है, तो स्थिति को संभालने के लिए जवानों को सिनेमा घर के बाहर और अंदर ड्यूटी लगाई गई है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."