रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infection reduced in chhattisgarh) मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या पर भी दिख रहा है. कम होते कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जो यात्री कोरोना की तीसरी लहर की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे थे, अब शादियों के सीजन में वे यात्रा कर रहे हैं. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से रौनक नजर आने लगी है.
कोरोना टेस्ट की ढील, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ में लगातार घटती कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट में ढील दी गई है. लेकिन यात्रियों को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखना जरूरी है. साथ ही रेलवे स्टेशन में अभी भी कोविड टेस्टिंग की जा रही है. इससे यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
Corona Effect On Air Service in Raipur : यात्रियों की संख्या में कमी, फ्लाइट्स भी हो गई आधी
कोविड के समय कैंसिल हुईं फ्लाइट्स दोबारा रिज्यूम
फ्लाइट्स की बात की जाए तो कोरोना की तीसरी लहर की वजह से दिल्ली-मुंबई के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट्स उड़ान भरती थी. कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्रियों के साथ-साथ फ्लाइट की संख्या भी आधी हो गई थी. अब एक बार फिर से संक्रमण दर कम होने से फ्लाइट की संख्या दोबारा रिज्यूम कर दी गई है. वहीं कुछ फ्लाइट अभी भी बंद हैं, जिसके आने वाले दिनों में चालू हो जाने की संभावना है.
पिछले 3 हफ्तों में यात्री और फ्लाइट की संख्या
डेट | फ्लाइट संख्या | यात्रियों की संख्या |
31 जनवरी - 6 फरवरी | 254 | 26,195 |
7 फरवरी - 13 फरवरी | 262 | 31,222 |
14 फरवरी - 13 फरवरी | 314 | 38,608 |
कोरोना काल में जिन शहरों से टूटी थी कनेक्टिविटी वहां के लिए फ्लाइट्स जल्द
व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की वजह से बहुत सी फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था. यात्री भी कम थे. इस कारण एयरलाइंस को नुकसान हो रहा था. पहले रायपुर से दिल्ली और मुंबई रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में फ्लाइट की संख्या आधी कर दी गई थी. जनवरी माह में जिन शहरों के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थीं, वहां सिर्फ 2 से 3 फ्लाइट ही संचालित हो रही थीं. वहीं कई बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी टूट गई थी. अब फ्लाइट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन शहरों से कनेक्टिविटी टूट गई थी, वापस उन शहरों के लिए जल्द फ्लाइट शुरू की जाएगी.
बिलासपुर रूट पर तीसरी और चौथी लाइन के कार्य शुरू होने से कई ट्रेनें अभी भी रद्द
ट्रेनों की बात करें तो कोविड के कारण काफी कम लोग यात्रा कर रहे थे. इससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. यात्रियों की संख्या भी काफी कम थी. अब एक बार फिर से ट्रेनें वापस शुरू कर दी गई हैं. यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हालांकि तीसरी और चौथी लाइन का कार्य बिलासपुर रूट में अभी भी चल रहा है, जिससे काफी ट्रेनें रद्द हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. रायपुर से बिहार के लिए, उत्तर प्रदेश के लिए, राजस्थान के लिए, दिल्ली के लिए, तमिलनाडु के लिए, मुंबई के लिए और भोपाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं. वहीं रायपुर से डोंगरगढ़, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव के लिए भी लगभग 8 लोकल ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं.
वहीं सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान ट्रेनों की संख्या कम हो गई थी. यात्री खुद भी कोरोना को लेकर सावधान थे. इस वजह से कम यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. वहीं शादियों का सीजन भी चल रहा है. इस वजह से अब काफी लोग यात्रा करते नजर आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि रेलवे स्टेशन में अभी भी कोरोना टेस्टिंग की जा रही है, जिससे लोग खुद को सेफ महसूस करते हैं.