ETV Bharat / state

सुहाने सफर का इंतजार खत्म...छत्तीसगढ़ में घटा कोरोना संक्रमण, यात्रा करने से पहले जान लीजिये ये बातें - Vaccination certificate required for travel

corona infection reduced in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. लोग अब यात्रा करने लगे हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

corona infection reduced in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में घटा कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:16 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infection reduced in chhattisgarh) मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या पर भी दिख रहा है. कम होते कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जो यात्री कोरोना की तीसरी लहर की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे थे, अब शादियों के सीजन में वे यात्रा कर रहे हैं. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से रौनक नजर आने लगी है.

कोरोना टेस्ट की ढील, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ में लगातार घटती कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट में ढील दी गई है. लेकिन यात्रियों को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखना जरूरी है. साथ ही रेलवे स्टेशन में अभी भी कोविड टेस्टिंग की जा रही है. इससे यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Corona Effect On Air Service in Raipur : यात्रियों की संख्या में कमी, फ्लाइट्स भी हो गई आधी

कोविड के समय कैंसिल हुईं फ्लाइट्स दोबारा रिज्यूम
फ्लाइट्स की बात की जाए तो कोरोना की तीसरी लहर की वजह से दिल्ली-मुंबई के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट्स उड़ान भरती थी. कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्रियों के साथ-साथ फ्लाइट की संख्या भी आधी हो गई थी. अब एक बार फिर से संक्रमण दर कम होने से फ्लाइट की संख्या दोबारा रिज्यूम कर दी गई है. वहीं कुछ फ्लाइट अभी भी बंद हैं, जिसके आने वाले दिनों में चालू हो जाने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में घटा कोरोना संक्रमण

पिछले 3 हफ्तों में यात्री और फ्लाइट की संख्या

डेटफ्लाइट संख्यायात्रियों की संख्या
31 जनवरी - 6 फरवरी25426,195
7 फरवरी - 13 फरवरी26231,222
14 फरवरी - 13 फरवरी31438,608

कोरोना काल में जिन शहरों से टूटी थी कनेक्टिविटी वहां के लिए फ्लाइट्स जल्द
व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की वजह से बहुत सी फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था. यात्री भी कम थे. इस कारण एयरलाइंस को नुकसान हो रहा था. पहले रायपुर से दिल्ली और मुंबई रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में फ्लाइट की संख्या आधी कर दी गई थी. जनवरी माह में जिन शहरों के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थीं, वहां सिर्फ 2 से 3 फ्लाइट ही संचालित हो रही थीं. वहीं कई बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी टूट गई थी. अब फ्लाइट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन शहरों से कनेक्टिविटी टूट गई थी, वापस उन शहरों के लिए जल्द फ्लाइट शुरू की जाएगी.

Corona new variant Omicron: रायपुर एयरपोर्ट में बड़ी लापरवाही, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन से तीसरी लहर का खतरा बढ़ा

बिलासपुर रूट पर तीसरी और चौथी लाइन के कार्य शुरू होने से कई ट्रेनें अभी भी रद्द
ट्रेनों की बात करें तो कोविड के कारण काफी कम लोग यात्रा कर रहे थे. इससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. यात्रियों की संख्या भी काफी कम थी. अब एक बार फिर से ट्रेनें वापस शुरू कर दी गई हैं. यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हालांकि तीसरी और चौथी लाइन का कार्य बिलासपुर रूट में अभी भी चल रहा है, जिससे काफी ट्रेनें रद्द हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. रायपुर से बिहार के लिए, उत्तर प्रदेश के लिए, राजस्थान के लिए, दिल्ली के लिए, तमिलनाडु के लिए, मुंबई के लिए और भोपाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं. वहीं रायपुर से डोंगरगढ़, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव के लिए भी लगभग 8 लोकल ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं.

वहीं सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान ट्रेनों की संख्या कम हो गई थी. यात्री खुद भी कोरोना को लेकर सावधान थे. इस वजह से कम यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. वहीं शादियों का सीजन भी चल रहा है. इस वजह से अब काफी लोग यात्रा करते नजर आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि रेलवे स्टेशन में अभी भी कोरोना टेस्टिंग की जा रही है, जिससे लोग खुद को सेफ महसूस करते हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infection reduced in chhattisgarh) मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या पर भी दिख रहा है. कम होते कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जो यात्री कोरोना की तीसरी लहर की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे थे, अब शादियों के सीजन में वे यात्रा कर रहे हैं. इससे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से रौनक नजर आने लगी है.

कोरोना टेस्ट की ढील, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ में लगातार घटती कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट में ढील दी गई है. लेकिन यात्रियों को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखना जरूरी है. साथ ही रेलवे स्टेशन में अभी भी कोविड टेस्टिंग की जा रही है. इससे यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Corona Effect On Air Service in Raipur : यात्रियों की संख्या में कमी, फ्लाइट्स भी हो गई आधी

कोविड के समय कैंसिल हुईं फ्लाइट्स दोबारा रिज्यूम
फ्लाइट्स की बात की जाए तो कोरोना की तीसरी लहर की वजह से दिल्ली-मुंबई के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट्स उड़ान भरती थी. कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्रियों के साथ-साथ फ्लाइट की संख्या भी आधी हो गई थी. अब एक बार फिर से संक्रमण दर कम होने से फ्लाइट की संख्या दोबारा रिज्यूम कर दी गई है. वहीं कुछ फ्लाइट अभी भी बंद हैं, जिसके आने वाले दिनों में चालू हो जाने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में घटा कोरोना संक्रमण

पिछले 3 हफ्तों में यात्री और फ्लाइट की संख्या

डेटफ्लाइट संख्यायात्रियों की संख्या
31 जनवरी - 6 फरवरी25426,195
7 फरवरी - 13 फरवरी26231,222
14 फरवरी - 13 फरवरी31438,608

कोरोना काल में जिन शहरों से टूटी थी कनेक्टिविटी वहां के लिए फ्लाइट्स जल्द
व्यास ट्रेवल्स के मालिक कीर्ति व्यास ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की वजह से बहुत सी फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था. यात्री भी कम थे. इस कारण एयरलाइंस को नुकसान हो रहा था. पहले रायपुर से दिल्ली और मुंबई रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में फ्लाइट की संख्या आधी कर दी गई थी. जनवरी माह में जिन शहरों के लिए रोजाना 7 से 8 फ्लाइट थीं, वहां सिर्फ 2 से 3 फ्लाइट ही संचालित हो रही थीं. वहीं कई बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी टूट गई थी. अब फ्लाइट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन शहरों से कनेक्टिविटी टूट गई थी, वापस उन शहरों के लिए जल्द फ्लाइट शुरू की जाएगी.

Corona new variant Omicron: रायपुर एयरपोर्ट में बड़ी लापरवाही, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन से तीसरी लहर का खतरा बढ़ा

बिलासपुर रूट पर तीसरी और चौथी लाइन के कार्य शुरू होने से कई ट्रेनें अभी भी रद्द
ट्रेनों की बात करें तो कोविड के कारण काफी कम लोग यात्रा कर रहे थे. इससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. यात्रियों की संख्या भी काफी कम थी. अब एक बार फिर से ट्रेनें वापस शुरू कर दी गई हैं. यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हालांकि तीसरी और चौथी लाइन का कार्य बिलासपुर रूट में अभी भी चल रहा है, जिससे काफी ट्रेनें रद्द हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. रायपुर से बिहार के लिए, उत्तर प्रदेश के लिए, राजस्थान के लिए, दिल्ली के लिए, तमिलनाडु के लिए, मुंबई के लिए और भोपाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं. वहीं रायपुर से डोंगरगढ़, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव के लिए भी लगभग 8 लोकल ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं.

वहीं सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान ट्रेनों की संख्या कम हो गई थी. यात्री खुद भी कोरोना को लेकर सावधान थे. इस वजह से कम यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. वहीं शादियों का सीजन भी चल रहा है. इस वजह से अब काफी लोग यात्रा करते नजर आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि रेलवे स्टेशन में अभी भी कोरोना टेस्टिंग की जा रही है, जिससे लोग खुद को सेफ महसूस करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.