रायपुर: FANI तूफान के आने से देश में लगभग 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. राजधानी रायपुर में रायपुर मंडल से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया.
ट्रेनों के रद्द हो जाने से और ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि इस तरह से ट्रेनों का रद्द होना और रूट बदले जाने के चलते इस भरी गर्मी में यात्री कई तरह की परेशानी झेल रहे है. रेलवे द्वारा यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एनटीईएस प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को सूचना देने के साथ ही हेल्प बूथ भी बनाया गया है, जिसे रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.
ये ट्रेनें रद्द
- 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छुटने वाली 12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 2 एवं 3 मई को पुरी से हरिद्वार के लिए छुटने वाली ट्रेन 12477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस
- 3 मई को पूरी से शिरडी के लिए छुटने वाली 18425 पूरी दुर्ग एक्सप्रेस
- 2 मई को पूरी से अजमेर के लिए छुटने वाली 18422 अजमेर पुरी एक्सप्रेस
- 4 मई को पूरी से गांधीधाम के लिए एक्सप्रेस
- 3 मई को दुर्ग से पूरी के लिए छुटने वाली 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस
- 2 मई को वलसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 वलसाड पुरी एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 2 मई को 18507 विशाखापट्टनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा टिटलागढ़ संबलपुर होते हुए चली.
- 3 मई को 7149 सिकंदराबाद कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट बल्लारशाह नागपुर झाड़सुगुड़ा होकर चल रही है.