ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना के प्रति रायपुर रेलवे स्टेशन में सतर्क नजर आए लोग - Railway administration worried about Corona infection

छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) फैल रहा है. एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. ऐसे में ETV भारत ने राजधानी के रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है. यहां लोग काफी सतर्क नजर आए. रेलवे प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ,Raipur Railway Station
कोरोना के प्रति सतर्क हैं लोग
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान रेल सेवा को पूरी तरह रोक दिया गया था. ताकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. छत्तीसगढ़ में दोबारा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. लेकिन इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज है. रेलवे की सेवा भी जारी है. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर के रेलवे स्टेशन (Raipur railway station) का जायजा लिया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना रोकथाम का जायजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना को लेकर हालत चिंताजनक

रेलवे स्टेशन में जागरूक हैं लोग

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हमने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में कुली और यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की बात कही. लोग रेलवे स्टेशन में काफी सतर्क नजर आए. रेलवे प्रशासन भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नजर आया. रेलवे लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए जागरूक कर रहा है.

यात्री कर रहे मास्क का उपयोग

रेलवे स्टेशन में यात्री मास्क का उपयोग करते नजर आए. जब हमने यात्रियों से बात कि तो उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलवा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. प्रदेश में मार्च में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा है उससे कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. राजधानी के रेलवे स्टेशन पर कुली और यात्रियों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल भी देखने को मिला है. कुलियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वो सारे उपाय कर रहे हैं.

कोरबा: निजी कोविड केयर सेंटर बंद, सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज

कोरोना को लेकर रेलवे प्रशासन चिंतित

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन भी चिंतित है. स्टेशन डायरेक्टर का कहना है कि पिछले साल से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. दोबारा रफ्तार चिंता विषय है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लोगों को वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक और सतर्क किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. इसके लिए अनाउंसमेंट करने के साथ ही एक दूसरे से संपर्क बना कर भी लोगों को सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करवाया जा रहा है. जिससे कुली और यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकडे़

कोरोना वायरस (Corona virus) अपना भयावाह रूप दिखा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. जिसमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. वहीं मौत के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. 30 मार्च को नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर रहा. मंगलवार को प्रदेश में 3,108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

दुर्ग में होम आइसोलेट मरीजों को दवाई नहीं मिलने की शिकायत

शुरू किए जा रहे नए स्पेशल पैसेंजर

रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान मे रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 10 अप्रैल से शुरू की जा रही है. सभी ट्रेनों में कोविड -19 के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है.

  • 08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 और 12 अप्रैल से.
  • 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल.
  • 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 और 11 अप्रैल से.
  • 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 और 11 अप्रैल से आगामी आदेशानुसार तक चलेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान रेल सेवा को पूरी तरह रोक दिया गया था. ताकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. छत्तीसगढ़ में दोबारा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. लेकिन इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज है. रेलवे की सेवा भी जारी है. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर के रेलवे स्टेशन (Raipur railway station) का जायजा लिया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना रोकथाम का जायजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना को लेकर हालत चिंताजनक

रेलवे स्टेशन में जागरूक हैं लोग

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हमने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में कुली और यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की बात कही. लोग रेलवे स्टेशन में काफी सतर्क नजर आए. रेलवे प्रशासन भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नजर आया. रेलवे लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए जागरूक कर रहा है.

यात्री कर रहे मास्क का उपयोग

रेलवे स्टेशन में यात्री मास्क का उपयोग करते नजर आए. जब हमने यात्रियों से बात कि तो उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलवा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. प्रदेश में मार्च में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा है उससे कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. राजधानी के रेलवे स्टेशन पर कुली और यात्रियों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल भी देखने को मिला है. कुलियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वो सारे उपाय कर रहे हैं.

कोरबा: निजी कोविड केयर सेंटर बंद, सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज

कोरोना को लेकर रेलवे प्रशासन चिंतित

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन भी चिंतित है. स्टेशन डायरेक्टर का कहना है कि पिछले साल से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. दोबारा रफ्तार चिंता विषय है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लोगों को वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक और सतर्क किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. इसके लिए अनाउंसमेंट करने के साथ ही एक दूसरे से संपर्क बना कर भी लोगों को सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करवाया जा रहा है. जिससे कुली और यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकडे़

कोरोना वायरस (Corona virus) अपना भयावाह रूप दिखा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. जिसमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. वहीं मौत के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. 30 मार्च को नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर रहा. मंगलवार को प्रदेश में 3,108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

दुर्ग में होम आइसोलेट मरीजों को दवाई नहीं मिलने की शिकायत

शुरू किए जा रहे नए स्पेशल पैसेंजर

रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान मे रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 10 अप्रैल से शुरू की जा रही है. सभी ट्रेनों में कोविड -19 के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है.

  • 08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से.
  • 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 और 12 अप्रैल से.
  • 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल.
  • 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 और 11 अप्रैल से.
  • 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 और 11 अप्रैल से आगामी आदेशानुसार तक चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.