रायपुर: बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत मौत की मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. इसी कड़ी में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी दीपिका पादुकोण के समर्थन में सामने आए हैं. विकास उपाध्याय ने दीपिका पादुकोण को परेशान करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है.
पढ़ें: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सरोज पांडे और रामविचार नेताम आउट, रमन सिंह को मिली जिम्मेदारी
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी सरकार दुर्भावना भरा काम कर रही है. विकास का कहना है कि मोदी सरकार नीतिगत विरोधियों को किनारे करने की रणनीति के तहत काम कर रही है. मोदी सरकार विरोधियों को टारगेट कर इस तरह से परेशान कर रही है. विकास ने कहा कि दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग मोदी से कहीं ज्यादा है. इसलिए मोदी डर गए हैं . विकास ने कहा कि दीपिका पादुकोण का नशे के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है. मोदी सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड कलाकारों को टारगेट बना रही है.
पढ़ें: तेज बारिश में ढहा मनियारी नदी पर बना पुल, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से पूछताछ की है. बता दें 6 घंटे की पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं. इसके अलावा कई अन्य बॉवीवुड अदाकारों को भी NCB ने समन भेजा है.