रायपुर: शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अहम बैठक होगी. बैठक विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में संपन्न होगी. बैठक सुबह 10 बजे न्यू सर्किट हाउस में रखी गई है.
जानकारी के अनुसार बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति पर चर्चा होगी. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, आदर्श ग्राम योजना समेत विभागीय कार्य योजना क्रिया कलापों की समीक्षा करेंगे.
बैठक में विभागीय अधिकारी और सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल होंगे.