रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम 2019 में बीजेपी की कई जगहों पर निराशानजक प्रदर्शन और पार्टी के कई बड़े नेताओं के पार्षद चुनाव हारने का संगठन के नेताओं में कहीं न कहीं 'दर्द' दिखाई दे रहा है.
इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने सोशल मीडिया पर हैज टैग के साथ ट्वीट कर लिखा है कि #पाप किये थे हमने, अपने कर्मों का ही फल पाया. "बोया बबूल तो आम कंहां से होय"
-
#पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का ही फल पाया।
— pandit Sachchidanand Upasane Adv. (@SachchidanandU5) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"बोया बबूल तो आम कंहाँ से होय"
">#पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का ही फल पाया।
— pandit Sachchidanand Upasane Adv. (@SachchidanandU5) December 25, 2019
"बोया बबूल तो आम कंहाँ से होय"#पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का ही फल पाया।
— pandit Sachchidanand Upasane Adv. (@SachchidanandU5) December 25, 2019
"बोया बबूल तो आम कंहाँ से होय"
2019 में नहीं किया बेहतर परफॉर्मेंस
उनका यह ट्वीट विधानसभा चुनाव 2018 में मिली करारी हार और अब नगरीय निकाय चुनाव 2019 में भी भाजपा के बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने से जोड़कर देखा जा सकता है.