ETV Bharat / state

बीजेपी के बड़े नेताओं के पार्षद चुनाव हारने का दिखा 'दर्द', पढ़ें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने सोशल मीडिया पर हैज टैग के साथ ट्वीट कर  लिखा है कि #पाप किये थे हमने, अपने कर्मों का ही फल पाया. "बोया बबूल तो आम कंहां से होय"

सच्चिदानंद उपासने
सच्चिदानंद उपासने
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:31 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम 2019 में बीजेपी की कई जगहों पर निराशानजक प्रदर्शन और पार्टी के कई बड़े नेताओं के पार्षद चुनाव हारने का संगठन के नेताओं में कहीं न कहीं 'दर्द' दिखाई दे रहा है.

इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने सोशल मीडिया पर हैज टैग के साथ ट्वीट कर लिखा है कि #पाप किये थे हमने, अपने कर्मों का ही फल पाया. "बोया बबूल तो आम कंहां से होय"

  • #पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का ही फल पाया।
    "बोया बबूल तो आम कंहाँ से होय"

    — pandit Sachchidanand Upasane Adv. (@SachchidanandU5) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019 में नहीं किया बेहतर परफॉर्मेंस
उनका यह ट्वीट विधानसभा चुनाव 2018 में मिली करारी हार और अब नगरीय निकाय चुनाव 2019 में भी भाजपा के बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने से जोड़कर देखा जा सकता है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम 2019 में बीजेपी की कई जगहों पर निराशानजक प्रदर्शन और पार्टी के कई बड़े नेताओं के पार्षद चुनाव हारने का संगठन के नेताओं में कहीं न कहीं 'दर्द' दिखाई दे रहा है.

इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने सोशल मीडिया पर हैज टैग के साथ ट्वीट कर लिखा है कि #पाप किये थे हमने, अपने कर्मों का ही फल पाया. "बोया बबूल तो आम कंहां से होय"

  • #पाप किये थे हमने,अपने कर्मों का ही फल पाया।
    "बोया बबूल तो आम कंहाँ से होय"

    — pandit Sachchidanand Upasane Adv. (@SachchidanandU5) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019 में नहीं किया बेहतर परफॉर्मेंस
उनका यह ट्वीट विधानसभा चुनाव 2018 में मिली करारी हार और अब नगरीय निकाय चुनाव 2019 में भी भाजपा के बेहतर परफॉर्मेंस नहीं करने से जोड़कर देखा जा सकता है.

Intro:Body:

sachchidanand upasane twit


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.