रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि "छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर तक धान पक कर कटकर तैयार हो जाएगी (paddy procurement in chhattisgarh). किसान बमुश्किल एक पखवाड़े तक रुक सकते हैं. इसलिए 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जाना चाहिए. देर से खरीदी शुरू होने पर किसान समर्थन मूल्य से 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत पर धान बेचने विवश हो जाता है. क्योंकि उसे धान कटाई, मिंजाई का पैसा देना होता है. लेनदार उसके सिर पर खड़े हो जाते हैं. किसान को भारी नुकसान से बचाने के लिए 1 नवंबर से खरीदी शुरू की जानी चाहिए. (Arun Sao writes letter to CM Bhupesh start paddy procurement)"
पत्र के जरिए अरुण साव की मांग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "आप पूर्व में 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग करते रहे हैं. अब विगत 4 वर्षों से आप शासन का संचालन कर रहे हैं. अब आपके पास अधिकार है. आप चाहें तो यह व्यवस्था लागू कर सकते हैं. (paddy procurement on November 1)"
पिछले साल का दिया हवाला: अरुण साव ने कहा "पिछले वर्ष यदि 01 नवंबर से धान खरीदी की मांग आपने स्वीकार कर ली होती तो किसानों का धान सही समय पर समर्थन मूल्य में खरीदा जा सकता था. किसानों की फसल पानी में बर्बाद होने से बच सकती थी. भविष्य में किसान बर्बाद न हो, इसके लिए 1 नवंबर से धान खरीदी आरंभ करने की आवश्यकता है."
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, धान खरीदी के नए लक्ष्य पर होगी चर्चा !
साल 2022 में 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य: मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक में इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने बारदानों से धान खरीदी की जाएगी.