ETV Bharat / state

पांच राइस मिलों पर छापेमार कार्रवाई, नौ करोड़ का धान और चावल जब्त - राइस मिलो पर छापामार कार्रवाई

रायपुर की अलग-अलग इलाकों में चल रही पांच राइस मिलों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें नौ करोड़ का धान और चावल जब्त किया गया है.

action on rice mill
9 करोड़ से ज्यादा का धान और चावल जब्त
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर: खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों में चल रही पांच राइस मिलों पर छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान राइस मिलों से 9 करोड़ रुपए का धान और चावल जब्त किया गया है. राइस मिलरों पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

बलरामपुर: लापरवाही बरतने वाले 7 राइस मिलों को किया गया सील

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम मिलिंग की धीमी गति के चलते खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर जिले के राइसमिलर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34,647 क्विंटल धान और 9,693 क्विन्टल चावल जब्ज किया है. रायपुर खाद्य नियंत्रक ने बताया कि, जिले के 83 राइस मिलर्स द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए, धान का उठाव करने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है.

इन राइस मिलों पर हुई कार्रवाई

चावल जमा नहीं करने वाले कान्हा राइस इडस्ट्री आरंग, सालासर बाला जी राइस एग्रोटेक आरंग, हनुमान राइस इंडस्ट्री खरोरा, जनता राइस मिल खरोरा और गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा में जांच के दौरान पाया कि राइस मिलरों ने गड़बड़ी की है.

जब्त किए गए चावल और धान का विवरण

  • अधिकारियों के मुताबित कार्रवाई के दौरान कान्हा राइस इंडस्ट्री आरंग से 2,369 क्विन्टल धान और 1,528 क्विन्टल चावल.
  • सालासर बाला जी एग्रोटेक आरंग से 2,060 क्विन्टल धान और 5400 क्विंटल चावल.
  • हनुमान राइस इंडस्ट्री से 3,840 क्विंटल धान और 1,765 क्विन्टल चावल.
  • जनता राइस मिल खरोरा से 5,050 क्विन्टल धान और 1,000 क्विन्टल चावल.
  • गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा से 18,880 क्विन्टल धान जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग (चावल उपार्जन) आदेश 2016 के धाराओं के उल्लंघन पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है.

रायपुर: खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों में चल रही पांच राइस मिलों पर छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान राइस मिलों से 9 करोड़ रुपए का धान और चावल जब्त किया गया है. राइस मिलरों पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

बलरामपुर: लापरवाही बरतने वाले 7 राइस मिलों को किया गया सील

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम मिलिंग की धीमी गति के चलते खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर जिले के राइसमिलर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34,647 क्विंटल धान और 9,693 क्विन्टल चावल जब्ज किया है. रायपुर खाद्य नियंत्रक ने बताया कि, जिले के 83 राइस मिलर्स द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए, धान का उठाव करने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है.

इन राइस मिलों पर हुई कार्रवाई

चावल जमा नहीं करने वाले कान्हा राइस इडस्ट्री आरंग, सालासर बाला जी राइस एग्रोटेक आरंग, हनुमान राइस इंडस्ट्री खरोरा, जनता राइस मिल खरोरा और गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा में जांच के दौरान पाया कि राइस मिलरों ने गड़बड़ी की है.

जब्त किए गए चावल और धान का विवरण

  • अधिकारियों के मुताबित कार्रवाई के दौरान कान्हा राइस इंडस्ट्री आरंग से 2,369 क्विन्टल धान और 1,528 क्विन्टल चावल.
  • सालासर बाला जी एग्रोटेक आरंग से 2,060 क्विन्टल धान और 5400 क्विंटल चावल.
  • हनुमान राइस इंडस्ट्री से 3,840 क्विंटल धान और 1,765 क्विन्टल चावल.
  • जनता राइस मिल खरोरा से 5,050 क्विन्टल धान और 1,000 क्विन्टल चावल.
  • गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा से 18,880 क्विन्टल धान जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग (चावल उपार्जन) आदेश 2016 के धाराओं के उल्लंघन पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.