रायपुर : विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सुझाव समिति के सदस्यों ने शहर के शास्त्री चौक में स्काईवॉक ब्रिज का निरीक्षण किया. सदस्यों ने भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च कर निर्माणाधीन स्काईवॉक का अवलोकन किया.
स्थल निरीक्षण के बाद सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सामान्य सुझाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज (स्काई वॉक ब्रिज) की उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर सुझाव दिए.
50 करोड़ रुपए किए जा चुके हैं खर्च
स्काईवॉक के स्ट्रक्चर पर संभावित विभिन्न विकल्पों पर भी आवश्यक सुझाव भी दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि 'स्काईवॉक परियोजना लागत 75 करोड़ रुपए है. अब तक लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.
22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति का हुआ है गठन
बता दें कि विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति गठित की गई है. इसी प्रकार मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तकनीकी सुझाव समिति का भी गठन किया गया है.