ETV Bharat / state

रायपुर : 22 सदस्यीय सुझाव समिति ने किया निर्माणाधीन स्काईवॉक का अवलोकन - छत्तीसगढ़

विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता वाली सुझाव समिति ने निर्माणाधीन स्काईवॉक ब्रिज का निरीक्षण किया.

22 सदस्यीय सुझाव समिति ने किया निर्माणाधीन स्काईवॉक का अवलोकन
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 12:23 AM IST

रायपुर : विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सुझाव समिति के सदस्यों ने शहर के शास्त्री चौक में स्काईवॉक ब्रिज का निरीक्षण किया. सदस्यों ने भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च कर निर्माणाधीन स्काईवॉक का अवलोकन किया.

स्काईवॉक का अवलोकन

स्थल निरीक्षण के बाद सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सामान्य सुझाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज (स्काई वॉक ब्रिज) की उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर सुझाव दिए.

50 करोड़ रुपए किए जा चुके हैं खर्च

स्काईवॉक के स्ट्रक्चर पर संभावित विभिन्न विकल्पों पर भी आवश्यक सुझाव भी दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि 'स्काईवॉक परियोजना लागत 75 करोड़ रुपए है. अब तक लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति का हुआ है गठन

बता दें कि विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति गठित की गई है. इसी प्रकार मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तकनीकी सुझाव समिति का भी गठन किया गया है.

रायपुर : विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य सुझाव समिति के सदस्यों ने शहर के शास्त्री चौक में स्काईवॉक ब्रिज का निरीक्षण किया. सदस्यों ने भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च कर निर्माणाधीन स्काईवॉक का अवलोकन किया.

स्काईवॉक का अवलोकन

स्थल निरीक्षण के बाद सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सामान्य सुझाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज (स्काई वॉक ब्रिज) की उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर सुझाव दिए.

50 करोड़ रुपए किए जा चुके हैं खर्च

स्काईवॉक के स्ट्रक्चर पर संभावित विभिन्न विकल्पों पर भी आवश्यक सुझाव भी दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि 'स्काईवॉक परियोजना लागत 75 करोड़ रुपए है. अब तक लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति का हुआ है गठन

बता दें कि विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति गठित की गई है. इसी प्रकार मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तकनीकी सुझाव समिति का भी गठन किया गया है.

Intro:रायपुर। रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में स्काई वॉक ब्रिज निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा गठित सामान्य सुझाव समिति के सदस्यांे ने स्थल का निरीक्षण किया। सदस्यों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च कर निर्माणाधीन स्काई वॉक का अवलोकन किया।

Body:विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने स्काईवॉक पथ में जाकार गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की। वरिष्ठ इंजीनियरों ने स्काई वॉक के संबंध में तकनीकी जानकारी दी।

स्थल निरीक्षण के बाद विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सामान्य सुझाव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर शहर के शास्त्री चौक में निर्माणाधीन फुट ओव्हर ब्रिज (स्काई वॉक ब्रिज) की उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श कर सुझावांे पर चर्चा की। कुछ विशेषज्ञों ने स्काई वॉक के उपयोगिता अथवा वैकल्पिक उपयोग के संबंध में पॉवर पांइट प्रस्तुतीकरण किया। यह समिति की दूसरी बैठक थी।

बैठक में जनप्रतिनिधियो और उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव समिति के समक्ष रखे, जिनमें स्काई वॉक के स्ट्रक्चर पर संभावित विभिन्न विकल्पों पर भी आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्काई वॉक निर्माण संबंधी तकनीकी डॉटा सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाय, जिससे और अधिक गहन अध्ययन कर जनभावना को ध्यान रखते हुए इसका हल निकाला जा सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्काई वॉक की परियोजना लागत 75 करोड़ रूपए है। अब तक लगभग 50 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है।

Conclusion:उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन स्काई वॉक की उपयोगिता अथवा अन्य वैकल्पिक उपयोग के संबंध चर्चा के लिए राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में 22 सदस्यीय सामान्य सुझाव समिति गठित की गई है। इसी प्रकार मुख्य सचिव सुनील कुजुर की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तकनीकी सुझाव समिति का भी गठन किया गया है।
                                                                                  
Last Updated : Sep 22, 2019, 12:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.