ETV Bharat / state

रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की आज अहम बैठक, शशि थरूर समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की 5वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की 5वीं वर्षगांठ में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया है.

All India Professional Congress
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की अहम बैठक
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:55 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:03 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) के नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया है. शनिवार और रविवार को होने वाले इस आयोजन में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे, रघुराम राजन, सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश के तमाम नेता शिरकत करेंगे. सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के 600 से ज्यादा मेंबर बनाए जा चुके हैं.

कार्यक्रम में विशेष परिचर्चा का आयोजन: इस कार्यक्रम में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस परिचर्चा में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर ,देश एवं राज्य के हमारे बड़े नेता एवं प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.दो दिवसीय यह कार्यशाला सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. इस सेमिनार में देशभर के प्रबुद्धजन, बड़े कारोबारी, विषय विशेषज्ञ सहित 1 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

कार्यक्रम में न्याय योजना पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, न्याय योजना के बारे में जरूरी जानकारी शेयर करेंगे. साथ ही इसे ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक इसे पहुंचाए जाने को लेकर विशेष चर्चा भी की जाएगी.छत्तीसगढ़ को इस सेमिनार के माध्यम से विषय विशेषज्ञों और प्रबुद्धजनों का सानिध्य मिलेगा. कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाना तय किया गया है. इस सेमिनार के जरिए अब शहरी और ग्रामीण परिवेश के जीवन यापन को और सुगम और सरल बनाए जाने की दिशा में बेहतर मंथन कर सकें. योजनाएं तैयार कर सकें. जिसका क्रियान्वयन किया जा सके. इसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, मूलभूत जरूरतों, बिजली, पानी जैसी चीजों को भी जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जाने को लेकर भी कार्य योजनाओं पर विचार किया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) के नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया है. शनिवार और रविवार को होने वाले इस आयोजन में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे, रघुराम राजन, सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश के तमाम नेता शिरकत करेंगे. सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के 600 से ज्यादा मेंबर बनाए जा चुके हैं.

कार्यक्रम में विशेष परिचर्चा का आयोजन: इस कार्यक्रम में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस परिचर्चा में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर ,देश एवं राज्य के हमारे बड़े नेता एवं प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.दो दिवसीय यह कार्यशाला सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. इस सेमिनार में देशभर के प्रबुद्धजन, बड़े कारोबारी, विषय विशेषज्ञ सहित 1 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

कार्यक्रम में न्याय योजना पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, न्याय योजना के बारे में जरूरी जानकारी शेयर करेंगे. साथ ही इसे ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक इसे पहुंचाए जाने को लेकर विशेष चर्चा भी की जाएगी.छत्तीसगढ़ को इस सेमिनार के माध्यम से विषय विशेषज्ञों और प्रबुद्धजनों का सानिध्य मिलेगा. कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाना तय किया गया है. इस सेमिनार के जरिए अब शहरी और ग्रामीण परिवेश के जीवन यापन को और सुगम और सरल बनाए जाने की दिशा में बेहतर मंथन कर सकें. योजनाएं तैयार कर सकें. जिसका क्रियान्वयन किया जा सके. इसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, मूलभूत जरूरतों, बिजली, पानी जैसी चीजों को भी जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जाने को लेकर भी कार्य योजनाओं पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.