रायपुर: अभनपुर क्षेत्र के गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगे गार्डन को हटाने का लोग विरोध कर रहे हैं. सालासर सुंदरकांड समिति और शहर के लोगों के सहयोग से बनाए गए गार्डन को अब तोड़कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों के लिए आवासीय भवन बनाया जा रहा है.
समिति के लोगों का कहना है कि पास में मंदिर होने की वजह से इस गार्डन का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद कुछ महीने पहले नगरपालिका के पार्षद निधि के सहयोग से गार्डन में पौधरोपण किया गया था, लेकिन अब बिना किसी सूचना के इसे तोड़ा जा रहा है जो कि गलत है. उनका कहना है कि गार्डन को तोड़े जाने से शासन के पैसे की बर्बादी होगी. साथ ही इससे पर्यावरण को नुकसान होगा. लोगों ने कहा कि गार्डन हटाने से कई हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ जाएगी.
गार्डन से पहले यहां था कचरे का अंबार
सालासर सुंदरकांड समिति और वार्डवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि आवास निर्माण के लिए शहर के कई अन्य स्थानों में पर्याप्त जगह है. इसके बाद भी प्रशासन यहां पर आवासीय भवन का निर्माण करा रहा है. लोगों ने बताया कि गार्डन निर्माण के पहले यहां कचरा फेंका जाता था. इससे गंदगी पसरी रहती थी, जिसे हमने नया रूप दिया था.
पढे़ं- फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
अस्पताल परिसर में नहीं है जगह
वहीं गोबरा नवापारा नगरपालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि इस स्थान पर आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है. अस्पताल परिसर में दूसरे स्थान पर आवास निर्माण के लिए जगह नहीं होने के कारण भवन निर्माण होगा और मंदिर भी सुरक्षित रहेगा.