रायपुर: 14 जनवरी को प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में ओपन हार्ट सर्जरी (open heart surgery) शुरू की गई थी. जो मार्च महीने से ही फंड नहीं होने के कारण बंद कर दी गई है. अंबेडकर अस्पताल में जनवरी से मार्च तक 9 लोगों की ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है. इसके बाद कोरोना की वजह से ज्यादातर स्टाफ को कोरोना ड्यूटी में लगाया गया था. इस वजह से अप्रैल, मई और जून में ओपन हार्ट सर्जरी नहीं हो सकी.
स्वास्थ्य मंत्री से की बात
अब इसको दोबारा शुरू करने की बात चल रही है. लेकिन फंड की कमी के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सक रहा है. अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि फंड को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) से बात की है. अगले एक दो हफ्तों में ओपन हार्ट सर्जरी अंबेडकर अस्पताल में दोबारा शुरू हो जाएगी.
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है बस्तर, जानें क्या है व्यवस्था ?
फंड की कमी से ठप हुआ ओपन हार्ट ऑपरेशन
14 जनवरी से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (Advance Cardiac Institute) में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई थी. इसके शुरू होने से लोगों को बहुत राहत मिली थी. क्योंकि ओपन हार्ट सर्जरी में बहुत ज्यादा खर्च आता है. करीबन 1 मरीज के इलाज में 1 लाख से ज्यादा का खर्च आ जाता है. एएसआई का सालाना बजट करीब साढ़े छह करोड़ रुपए का है. जो आने वाले मरीजों के दिल, फेफेड़े आदि सर्जरी पर खर्च होता है. इसकी राशि नहीं मिल पाने की वजह से यह सर्जरी का सारा कामकाज ठप पड़ गया है.