ETV Bharat / state

Raipur latest news :मेडिकल कॉलेजों में बदला OPD टाइम, मरीजों को कितनी होगी सहूलियत - benefit to patients

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में अब ओपीडी का समय बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद अब डॉक्टर शाम 5 बजे तक मरीजों की जांच कर सकेंगे.यदि मरीज चेकअप के बाद उसी दिन रिपोर्ट ले आता है तो डॉक्टर रिपोर्ट के आधार पर मरीज को दवा लिख देंगे.

Raipur latest news
मेडिकल कॉलेजों में बदला OPD टाइम
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 4:49 PM IST

रायपुर : डॉक्टरों की मनमानी पर लगाम कसने और राज्यवासियों को कम कीमत में इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का समय बढ़ाकर शाम पांच तक कर दिया है. अब डॉक्टर सुबह 8 से 2 बजे ओपीडी टाइम में न बैठकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. वहीं सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक पर्ची काटी जाएगी. 2 बजे के बाद नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इससे मरीजों को बेहद लाभ होगा.

मरीजों को मिलेगी सहूलियत : पूर्व में मरीजों को ओपीडी में जांच कराने के बाद रिपोर्ट दिखाने में हफ्तों लग जाते थे. इनकी ये समस्या अब नहीं सामने आएगी. अब उसी दिन पर मरीजों की जांच और रिपोर्ट दोनों का परीक्षण कर इलाज किया जाएगा. अफसरों के अनुसार दोपहर बाद डॉक्टर उन मरीजों पर फोकस कर सकेंगे, जिन्हें उन्होंने उसी दिन चेक किया है. जरूरत के हिसाब से उनकी पैथालॉजी जांच लिखी जाएगी. मरीज अगर उसी दिन जांच करवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर लेंगे तो वे डॉक्टर को दिखा सकेंगे.अभी ओपीडी दोपहर 2 बजे तक ही चलती है.

मरीजों को अब भी होगी समस्या : इस तरह के नियम से क्लीनिकल डिपार्टमेंट में मरीजों को बेहतर इलाज तो मिलेगा. लेकिन पैथॉलॉजी लैब में टेस्ट के लिए नंबर लगाने में ही मरीजों को लंबा वक्त लग जाता है.टेक्नीशियन मरीजों को टेस्ट के लिए समय देता है.यदि मरीज आर्थिक रुप से कमजोर है तो उसे टेस्ट में ज्यादा समय लगता है.वहीं कई मरीज सरकारी अस्पताल के बाहर प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर्स में जाकर टेस्ट करवाते हैं. जहां मरीजों को ज्यादा पैसे टेस्ट के लिए चुकाने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री से शिकायत करके वापस लौटे बीजेपी नेता

मेडिकल कॉलेज में कई पद खाली : छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध भीमराव आंबेडकर अस्पताल वर्षों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. स्थिति ये है कि 700 बिस्तरों के सेटअप में 1246 बिस्तरों का अस्पताल संचालित है. आधे पद खाली होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी अनेक समस्या है जो कि सरकारी अस्पतालों में रोजाना देखने को मिलती है. ये बात विभाग की जानकारी में भी है. बावजूद इसके क्या विभाग इसका समाधान कर पाएगा ये एक बड़ा सवाल है.

रायपुर : डॉक्टरों की मनमानी पर लगाम कसने और राज्यवासियों को कम कीमत में इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का समय बढ़ाकर शाम पांच तक कर दिया है. अब डॉक्टर सुबह 8 से 2 बजे ओपीडी टाइम में न बैठकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. वहीं सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक पर्ची काटी जाएगी. 2 बजे के बाद नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इससे मरीजों को बेहद लाभ होगा.

मरीजों को मिलेगी सहूलियत : पूर्व में मरीजों को ओपीडी में जांच कराने के बाद रिपोर्ट दिखाने में हफ्तों लग जाते थे. इनकी ये समस्या अब नहीं सामने आएगी. अब उसी दिन पर मरीजों की जांच और रिपोर्ट दोनों का परीक्षण कर इलाज किया जाएगा. अफसरों के अनुसार दोपहर बाद डॉक्टर उन मरीजों पर फोकस कर सकेंगे, जिन्हें उन्होंने उसी दिन चेक किया है. जरूरत के हिसाब से उनकी पैथालॉजी जांच लिखी जाएगी. मरीज अगर उसी दिन जांच करवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर लेंगे तो वे डॉक्टर को दिखा सकेंगे.अभी ओपीडी दोपहर 2 बजे तक ही चलती है.

मरीजों को अब भी होगी समस्या : इस तरह के नियम से क्लीनिकल डिपार्टमेंट में मरीजों को बेहतर इलाज तो मिलेगा. लेकिन पैथॉलॉजी लैब में टेस्ट के लिए नंबर लगाने में ही मरीजों को लंबा वक्त लग जाता है.टेक्नीशियन मरीजों को टेस्ट के लिए समय देता है.यदि मरीज आर्थिक रुप से कमजोर है तो उसे टेस्ट में ज्यादा समय लगता है.वहीं कई मरीज सरकारी अस्पताल के बाहर प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर्स में जाकर टेस्ट करवाते हैं. जहां मरीजों को ज्यादा पैसे टेस्ट के लिए चुकाने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री से शिकायत करके वापस लौटे बीजेपी नेता

मेडिकल कॉलेज में कई पद खाली : छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध भीमराव आंबेडकर अस्पताल वर्षों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. स्थिति ये है कि 700 बिस्तरों के सेटअप में 1246 बिस्तरों का अस्पताल संचालित है. आधे पद खाली होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी अनेक समस्या है जो कि सरकारी अस्पतालों में रोजाना देखने को मिलती है. ये बात विभाग की जानकारी में भी है. बावजूद इसके क्या विभाग इसका समाधान कर पाएगा ये एक बड़ा सवाल है.

Last Updated : Jan 13, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.