रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona infection) की रफ्तार कम हो गई है. ऐसे में सरकार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौर से स्थगित चल रही ओपीडी सेवाओं को बहाल कर रही है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) ने आज से अस्पतालों के गैर कोविड आपातकालीन और सामान्य सेवाओं को दोबारा शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को घटाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल बेड की संख्या को 70% से कम करके 20% किया गया है.
सामान्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों को मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान OPD सेवाओं को बंद किया गया था. अब स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी कलेक्टरों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं. आदेश के तहत आज से ओपीडी सेवाओं को दोबारा शुरू किया जाना है. सेवा शुरू होने से गैर कोविड बीमारियों से पीड़ित मरीजों को राहत मिल सकेगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण: बीते 24 घंटे में मिले 1886 संक्रमित, 29 की गई जान
कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की थी जरूरत
रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar Hospital) अस्पताल के कई विभागों की OPD बंद की गई थी. यहां ऑपरेशन बंद किए गए थे. केवल आपातकालीन और प्रसूति विभाग से जुड़े ऑपरेशन किए जा रहे थे. अब इन विभागों की OPD सेवाओं को शुरू किया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग (Health Department)) का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों की अधिकतर OPD सेवाओं को बंद किया था, ताकि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा सके.
निजी अस्पतालों से आरक्षित बिस्तरों की संख्या की गई कम
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा था, सरकार की तैयारी तेज हो रही थी. भूपेश सरकार ने प्रदेश के निजी अस्पतालों में पहले 20%, फिर 50 और अंत में 70% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए थे, लेकिन अब आरक्षित बिस्तरों की संख्या को फिर से 20% कर दिया गया है.