रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार घट रही है. प्रदेश में अब 4,320 कोरोना के एक्टिव केस हैं. मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 260 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इस हफ्ते लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. कोरोना के 297 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,99,284 है.
कोरोना से मौत
प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,735 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कोरोना वायरस से 2 लोगों ने अपनी जान गवाई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 7 हजार 339 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
पढ़ें: राहत भरी खबर: जगदलपुर में कोरोना के महज 6 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में चर रहा कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हेल्थ केयर वर्करों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के उत्साहजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पहले चरण के टीकाकरण की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.
28 दिनों के अंदर लेनी होगी दूसरी डोज
टीका लगने के आधे घंटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया. वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेनी होती है. सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आमतौर पर एंटी बॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.