रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य संचालनालाय द्वारा नगर निगम के पार्षदों का जोन कार्यालयों में कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा व बचाव के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण किया गया. जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि जोन 2 कार्यालय में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई.
ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षद और दो एल्डरमैन सहित जोन 2 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें. इस दौरान स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारियों द्वारा नगर निगम के पार्षदों को कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षित रहने व बचाव की दृष्टि से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की गई. इसके अलावा सभी पार्षदों को सामाजिक दूरी के नियम का व्यवहारिक पालन करने और सैनेटाइजर का नियमित उपयोग करने के बारे में भी बताया गया.
छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
सभी पार्षद लोगों को करेंगे जागरूक
प्रशिक्षण में मिली जानकारी के अनुसार अब नगर निगम के पार्षद अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए लोगों को संदेश भी देंगे ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.