रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करने जा रहा है. छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से 17 नवंबर से 19 नवंबर तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा.
रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक पात्रा इंडिया बीपीओ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा वर्क फ्रॉम होम के तहत रिमोट प्रोसेस एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 40 से ज्यादा के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, बीई, बीटेक और पोस्ट ग्रेजुएट में अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए 10 हजार रुपए पे स्केल निर्धारित किया गया है.
इन चीजों की होगी अनिवार्यता
इस नौकरी के लिए आवेदकों के पास खुद का कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है. जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ एमएस ऑफिस की जानकारी होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदक दिनांक 17, 18 और 19 नवंबर को रोजगार कार्यालय पहुंचकर या प्लेसमेंट सेल की ईमेल आईडी raipurmodelcareercenter@gmail.com पर आवेदन जमा कर सकते हैं. बायोडाटा के आधार पर योग्य आवेदकों को नियोजक द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. रोजगार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रायपुर जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.