ETV Bharat / state

Online Fraud: अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठी महिला से ठगी, एक्टर सोनू सूद बनकर खाते से उड़ाए 50 हजार - प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे

online fraud with woman in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्म कलाकार और समाजसेवी सोनू सूद के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

cheating in the name of actor sonu sood
एक्टर सोनू सूद के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठी महिला से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. हैरानी की बात यह है कि फिल्म कलाकार एवं समाजसेवी सोनू सूद के नाम पर यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. धरने पर बैठी शिक्षाकर्मी की विधवा के साथ यह ऑनलाइन ठगी की गई है. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने रायपुर पुलिस और साइबर थाने से की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला: अनुकंपा पीड़िता संघ के द्वारा पिछले कई महीने से राजधानी में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे हैं. इनके नेतृत्व में लगातार एक के बाद एक अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने की कोशिश किया जा रहा है. इसी कड़ी में माधुरी ने कुछ दिन पूर्व फिल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी. सोनू सूद को ट्वीट करने के बाद माधुरी के पास एक नंबर आया. इस नंबर के जरिए सोनू सूद से संपर्क करने के लिए कहा गया. तब इस नंबर पर कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद जब इस नंबर से कॉल बैक आया, तो फोन करने वाले ने कहा कि वे सोनू सूद बोल रहे हैं. जिसके बाद आंदोलन की थोड़ी बहुत जानकारी ली और उसके बाद फोन काट दिया.

अभिनेता सोनू सूद बनकर झांसे में लिया: फोन काटने के बाद ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए दोबारा माधुरी को फोन किया. जिस पर माधुरी ने आंदोलन की जानकारी देते हुए अपनी पूरी कहानी बताई. इसके बाद ठग ने कहा कि उसने कहा कि आप लोग किस तरह की मदद चाहती हैं. जिस पर माधुरी ने कहा कि 30 हजार की मदद मिल जाएगी, तो टेंट सहित अन्य काम हो जाएंगे. ठग ने कहा कि बस 30 रुपये. इसके बाद माधुरी ने कहा कि 50,000 दे देंगे तो और अच्छा होगा.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम: ठग ने मदद करने के लिए पहले माधुरी से मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. जिस पर माधुरी ने अपने साथी के मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया. लेकिन उस खाते में पैसा नहीं था. इसके बाद ठग ने माधुरी को कहा कि जिसे पैसा चाहिए, उसके मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. जिस पर माधुरी ने अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया. मोबाइल में ऐप डाउनलोड करते ही माधुरी के खाते खाते से 25-25 हजार दो बार में निकल गए.

Durg News: ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
अब क्यूआर कोड से भी हो रही ठगी, साइबर एक्सपर्ट से जानें बचने के तरीके
Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी: बैंक का मैसेज देखकर जब माधुरी ने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया, तो ठग ने बताया कि अभी यह पैसा लौटाना संभव नहीं है, यह पैसा रात को 12 बजे के बाद वापस आ जाएगा. जिसके बाद माधुरी को समझ आ गया कि उसे किसी ने ठग लिया है. उसने मामले की जानकारी साइबर थाने में दर्ज कराई है. वहीं साइबर सेल ने भी मामले की जांच फौरन शुरू कर दी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठी महिला से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. हैरानी की बात यह है कि फिल्म कलाकार एवं समाजसेवी सोनू सूद के नाम पर यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. धरने पर बैठी शिक्षाकर्मी की विधवा के साथ यह ऑनलाइन ठगी की गई है. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने रायपुर पुलिस और साइबर थाने से की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला: अनुकंपा पीड़िता संघ के द्वारा पिछले कई महीने से राजधानी में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे हैं. इनके नेतृत्व में लगातार एक के बाद एक अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने की कोशिश किया जा रहा है. इसी कड़ी में माधुरी ने कुछ दिन पूर्व फिल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी. सोनू सूद को ट्वीट करने के बाद माधुरी के पास एक नंबर आया. इस नंबर के जरिए सोनू सूद से संपर्क करने के लिए कहा गया. तब इस नंबर पर कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद जब इस नंबर से कॉल बैक आया, तो फोन करने वाले ने कहा कि वे सोनू सूद बोल रहे हैं. जिसके बाद आंदोलन की थोड़ी बहुत जानकारी ली और उसके बाद फोन काट दिया.

अभिनेता सोनू सूद बनकर झांसे में लिया: फोन काटने के बाद ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए दोबारा माधुरी को फोन किया. जिस पर माधुरी ने आंदोलन की जानकारी देते हुए अपनी पूरी कहानी बताई. इसके बाद ठग ने कहा कि उसने कहा कि आप लोग किस तरह की मदद चाहती हैं. जिस पर माधुरी ने कहा कि 30 हजार की मदद मिल जाएगी, तो टेंट सहित अन्य काम हो जाएंगे. ठग ने कहा कि बस 30 रुपये. इसके बाद माधुरी ने कहा कि 50,000 दे देंगे तो और अच्छा होगा.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम: ठग ने मदद करने के लिए पहले माधुरी से मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. जिस पर माधुरी ने अपने साथी के मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया. लेकिन उस खाते में पैसा नहीं था. इसके बाद ठग ने माधुरी को कहा कि जिसे पैसा चाहिए, उसके मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. जिस पर माधुरी ने अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया. मोबाइल में ऐप डाउनलोड करते ही माधुरी के खाते खाते से 25-25 हजार दो बार में निकल गए.

Durg News: ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
अब क्यूआर कोड से भी हो रही ठगी, साइबर एक्सपर्ट से जानें बचने के तरीके
Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी: बैंक का मैसेज देखकर जब माधुरी ने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया, तो ठग ने बताया कि अभी यह पैसा लौटाना संभव नहीं है, यह पैसा रात को 12 बजे के बाद वापस आ जाएगा. जिसके बाद माधुरी को समझ आ गया कि उसे किसी ने ठग लिया है. उसने मामले की जानकारी साइबर थाने में दर्ज कराई है. वहीं साइबर सेल ने भी मामले की जांच फौरन शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.