रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो महिलाओं के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई. दोनों महिला की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
गुढ़ियारी में रहने वाली दो महिलाओं के साथ एक ही दिन में ऑनलाइन ठगी हो गई. पहली महिला से किसी व्यक्ति ने खरीददार बन कर बात की तो उसके खाते से 49 हजार रुपए पार हो गए. दूसरी महिला को कैश प्राइज जीतने का झांसा देकर रकम खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर 1 लाख रुपए ठग लिए गए.
पढ़ें- सरगुजा: अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी की अस्पताल में मौत
गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक महिला प्राची अग्रवाल अपने घर की पुरानी अलमारी को बेचने के लिए निजी साइट पर अलमारी की फोटो और उसकी जानकारी साझा की थी. महिला के इस पोस्ट को देखने के बाद एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अलमारी खरीदने के लिए सौदा कर लिया. रकम के भुगतान के लिए उसने प्राची के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा, इसके बाद महिला के खाते से तीन बार में लगभग 49 हजार रुपए निकाल लिए गए. जिसके बाद महिला ने गुढ़ियारी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक यह रकम पश्चिम बंगाल के एक बैंक में ट्रांसफर किए गए हैं.
कैश और एक पल्सर बाइक जीतने का आया था मैसेज
गुढ़ियारी थाना के अशोक नगर की रहने वाली महिला कलावती यादव के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया कि उन्होंने 2 लाख 85 हजार कैश और एक पल्सर बाइक जीती है. महिला जिस सिम कार्ड का उपयोग कर रही थी, वह उसके पति के नाम पर था. इसलिए उसे लगा कि सच में इनाम मिला है. फोन करने वाली महिला ने पीड़ित से कहा कि 500 रुपए का रिचार्ज करवाने के बाद इनाम मिलेगा. उसकी बातों में आकर पीड़ित ने रिचार्ज करवा लिया. इसके बाद महिला ठग के पुरुष साथी ने सीनियर अधिकारी बनकर फोन पर बात की और जीएसटी के नाम पर 8000 रुपए जमा करने को कहा फिर खाते का लेवल बढ़ाने के नाम पर 15 हजार 600 रुपए मांगे. इस तरह अलग-अलग नियम बताकर महिला से लगभग 1 लाख रुपए ठग लिए गए. लगातार पैसे जमा करवाने के बाद भी इनाम की रकम नहीं मिली, तो महिला ने अपने आप को ठगा महसूस किया, जिसके बाद इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई गई.