रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ऑनलाइन ठग गिरोह सक्रिय है. राजधानी रायपुर में एक शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. ठग ने शिक्षक के खाते से 56 हजार 600 पार कर दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सदर बाजार इलाके में रहने वाले उमाशंकर व्यास एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. ठग ने पहले उन्हें फोन कर 6 हजार रुपए इनाम का लालच दिया. इसके बाद ठगों ने पीड़ित से एटीएम नंबर और ओटीपी की जानकारी ली. जैसे ही ठगों को एटीएम नंबर और ओटीपी मिला तो उन्होंने शिक्षक के एसबीआई खाते से 56 हजार 600 रुपए निकाल लिए.
खाते से पैसे पार होने के बाद पीड़ित ने बैंक को दी जानकारी
खाते से पैसे पार होने के बाद पीड़ित उमाशंकर व्यास ने इसकी जानकारी बैंक को दी और पीड़ित की शिकायत पर राजधानी के कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को अलग-अलग माध्यम से जागरूक भी कर रही है. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. ठगी करने वाले अलग-अलग लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाने में सफल हो रहे हैं.